कौन होगा इंडियन क्रिकेट टीम का नया कोच, कवायद जारी

0

मुंबई: BCCI ने अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की खोज तेज कर दी है. अब बोर्ड ने इस पद के लिए आवेदन भी मांगें हैं. बोर्ड ने कोच के लिए कई नियम और शर्ते भी लागू किए हैं. कहा जा रहा है कि बोर्ड ने 27 मई तक आवेदन मांगे हैं. इतना ही नहीं यह दिन IPL के फाइनल का अगला दिन है. कहा जा रहा है कि नए कोच का कार्यकाल तीन साल का होगा जो 1 जुलाई से लागू होगा और 2027 तक चलेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही नया कोच भारत के तीनों फॉर्मट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में टीम के ओवरऑल प्रदर्शन के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह होगा.

BCCI ने नहीं की गलती…

बता दें कि इस बार बीसीसीआई ने कोई गलती नहीं दोहराई है. BCCI ने पिछले साल ही मौजूदा कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद ही मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया शुरू की थी. कहा गया था कि जून में विश्वकप खेलने के लिए टीम के पास पर्याप्त समय नहीं है इसलिए उन्हें कोच के पद पर बने रहने के लिए मना लिया गया था लेकिन इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम रवाना होने से पहले ही आवेदन मांगे गए हैं. यह भी कहा जा रहा है कि यदि द्रविड़ कोच बने रहना चाहते हैं तो उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा.

नए कोच के लिए BCCI ने बनाए नियम…

आपको बता दें कि इस बार कोच पद के लिए बीसीसीआई ने कई नियम और शर्ते बनाई हैं. उनमें कहा गया है कि आवेदक की उम्र 60 साल से कम हो, उसे 30 टेस्ट और 50 वनडे- मैचों का अनुभव होना चाहिए या कम से कम दो साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए. इतना ही नहीं आवेदक या तो BCCI के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर हो या किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का तीन साल तक कोच रहा हो.

इतने दिनों का होगा कार्यकाल…

बता दें कि बीसीसीआई ने सीनियर पुरुष टीम के लिए हेड कोच के आवेदन मांगे हैं. कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा. कोच के कार्यकाल की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगी. इतना ही नहीं इनके साथ 14 -16 स्टाफ रहेगा जो उनके दिशा- निर्देश पर काम करेगा.

Facebook and Instagram Outage: फेसबुक – इंस्टा हुआ डाउन, यूजर्स का फूटा गुस्सा…

इस दिन ख़त्म हो रहा राहुल का कार्यकाल…

बता दें कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद ख़त्म हो रहा है. भारत पिछले साल घर पर खेले गए विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद भी नहीं जीत सका था. इसके बाद वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इस वर्ष जून तक विस्तार दिया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 से 29 जून तक आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More