ओपनएआई ने लांच किया GPT-4o, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

0

ओपनएआई ने लांच किया GPT-4o, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

ओपनएआई ने अपना नया एडवांस टूल GPT-4o लॉन्च कर दिया है, जो कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा सकता है. बताया जा रहा है कि GPT-4o टूल इंसानों और मशीनों के बीच इंटरेक्शन के लिए लाया गया है जो कि रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो बेस्ड है. कंपनी की सीईओ (CEO) मीरा मुराती ने इस नए एआई टूल के बारे में जानकारी दी.

रियल टाइम रिप्लाई देगा GPT-4o

मीरा मुराती ने GPT-4o के बारे में घोषणा करते हुए बताया कि ये टूल टेक्स्ट के अलावा, इमेज, ऑडियो और विजुअल्स को आसानी से समझ सकता है. इतना ही नहीं ये आपको रियल टाइम भी रिप्लाई देगा. ओपनएआई ने यूजर्स को GPT-4o को GPT-4 के बाद मार्केट में उतारा है.

इंसानो की तरह करेगा बातचीत GPT-4o

मीरा मुराती ने आगे बताया कि यह टूल GPT यूजर्स के लिए फ्री है और पेड सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को इस टूल में कुछ ज्यादा फीचर्स मिलने वाला है. GPT-4 के बाद आए इस टूल में o का मतलब Omni से है. इसका अर्थ यह है कि हर तरह के इंटरेक्शन को समझने की क्षमता रखना. GPT-4o की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है. साथ ही कंपनी ने इसका डेमो भी दिखाया है कि इंसान और मशीनों के बीच ये किस तरह से इंटरेक्शन करेगा.

Also Read: Ganga Saptami 2024: क्या है गंगा सप्तमी, जिस शुभ अवसर पर पीएम मोदी कर रहे नामांकन…

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा अपने ब्लॉग में

सीईओ (CEO) Sam Altman ने अपने ब्लॉग में लिखा कि मैं अपनी घोषणा में दो चीजें हाइलाइट करना चाहता हूं. सबसे बड़ी चीज यह है कि एआई टूल्स यूजर्स को फ्री में मिलने वाले हैं. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने वो बेस्ट मॉडल बनाया है जो कि दुनियाभर में फ्री है और साथ ही बिना एड के उपलब्ध है.

GPT-4o में कई तरह से किया जा सकता है इंटरेक्ट

सैम ऑल्टमैन ने आगे कहा कि यह एक मल्टीमॉडल है, जो वॉयस, टेक्स्ट और इमेज के जरिए भी कमांड ले सकता है. GPT-4o खुद से भी कॉन्टेंट जनरेट करने की क्षमता रखता है. आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब यह है कि इस टूल में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, इमेज और ऑडियो के माध्यम से इंटरेक्ट किया जा सकता है.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More