Lucknow: स्वाति मालीवाल मामले में केजरीवाल खामोश, अखिलेश ने ऐसे संभाली बात…
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरूवार को आम आदमी पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों ही पार्टी के नेता इंडिया गठबंधन के जीत का दावा करते हुए नजर आए. वही जब पत्रकारों ने आप की राज्यसभा सदस्य के साथ केजरीवाल के पीए द्वारा की गयी बदसलूकी को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो, इस सवाल पर केजरीवाल खामोश रहे, वहीं अखिलेश यादव ने इस सवाल से आगे बढते हुए कहा कि, इससे भी ज्यादा जरूरी और मसले भी हैं.
इसी बीच आप सांसद संजय सिंह ने माइक तो संभाला जैसे वो इस मसले पर कुछ कहने वाले है,लेकिन उन्होंने ने भी इस मसले पर कुछ न कहते हुए उल्टा बीजेपी पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. उन्होने बेवजह ही मणिपुर से लेकर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना को मामले पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया और इन मामलों पर भाजपा को जवाब देने को कहा.
भाजपा ही नहीं बसपा पर भी साधा निशाना
इसके आगे संजय सिंह ने कहा कि, ”आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना पक्ष रख दिया है. देश के जितने भी मुद्दे हमने उठाए हैं, उस पर पीएम और बीजेपी को जवाब देना चाहिए. संजय ने कहा, स्वाति मालीवाल के मसले पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए. जब स्वाति पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर गई थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई है. बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए. स्वाति मालीवाल के मसले पर संजय सिंह ने कहा, इस मामले में राजनीतिक खेल ना खेला जाए. बीजेपी को मणिपुर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.”
#WATCH | Lucknow, UP: Delhi CM Arvind Kejriwal refuses to answer when asked about AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal's assault case.
SP chief Akhilesh Yadav says "There are other issues that are more important than this…" pic.twitter.com/0FDkRiFhrs
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Also Read: चांदी के भारी उछाल ने रचा इतिहास, पहली बार दाम 86000 के पार…
”स्वाति मालीवाल मामले पर नहीं करनी चाहिए राजनीति”
संजय सिंह ने देश के कई बड़े मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगने को लेकर कहा है कि, ”मणिपुर में जो हुआ, उसे देखकर पूरा देश दर्द में है. लेकिन पीएम मोदी इस मुद्दे पर चुप थे. प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं के साथ रेप किया, लेकिन पीएम मोदी, प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांग रहे थे. जब हमारे पहलवान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो DCW की तत्कालीन प्रमुख स्वाति मालीवाल को पुलिस ने पीटा. इन मुद्दों पर पीएम मोदी चुप रहे. AAP हमारा परिवार है और हमने स्पष्ट बयान दिया है. बीजेपी और पीएम मोदी को मेरे द्वारा बताए गए इन सभी मुद्दों पर जवाब देना चाहिए. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए..