चांदी के भारी उछाल ने रचा इतिहास, पहली बार दाम 86000 के पार…
पिछले महीने सोना के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, जिससे सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसके बाद में सोने में निवेश की बहस ने जोर पकड़ लिया और कई एक्सपर्ट ने गोल्ड में निवेश को टारगेट दिया, लेकिन चांदी पर इतनी चर्चा नहीं हुई. चांदी, हालांकि अब अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई है. जबकि गोल्ड अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बुधवार को MCX चांदी में अचानक 599 रुपये की वृद्धि हुई, जो 86000 रुपये के पार पहुंच गई है. 5 मई को एमसीएक्स पर चांदी का वायदा मूल्य 86200 रुपये प्रति किलो था, लेकिन कारोबार बंद होने तक मूल्य 85601 रुपये प्रति किलो पर आ गया. मंगलवार को सिल्वर प्रति किलो 85417 रुपये पर था. इन दामों के साथ ही चांदी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, क्योंकि, यह पहली बार हुआ है कि, चांदी के दाम सोने से इतना ज्यादा हो गए हैं.
2 महीने में इतना महंगा हुआ सोना
आज गोल्ड का सर्वोच्च मूल्य 72868 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि सोने का मूल्य 72455 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं दिन का सबसे कम रेट 72234 रुपये प्रति 10 ग्राम था. गोल्ड मंगलवार को 72,297 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 15 मार्च को सोना 65,902 रुपये था. सोने का मूल्य दो महीने में 6553 रुपये बढ़ा है. वही चांदी सोने से अधिक महंगी हो गई है, चांदी की कीमत बीते दो महीने में एमसीएक्स पर 9 हजार रुपये से अधिक बढ़ी है. 15 मार्च 2024 को चांदी का किलो मूल्य 77023 रुपये था, लेकिन आज 86200 रुपये है. कुल मिलाकर सिल्वर की कीमत इन दो महीने में 9177 रुपये प्रति किलो बढ़ी है. यानी चांदी ने सोने की तुलना में अधिक लाभ दिया है.
Also Read: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी ने हारी कैंसर से जंग…
निवेशकों को रॉबर्ट टी कियोसाकी की सलाह
रिच डैड पूअर डैड के लेखक रॉबर्ट टी कियोसाकी ने निवेशकों को सोना-चांदी में निवेश की सलाह दी है. खासकर चांदी को लेकर कियोसाकी खासे बुलिश रहते हैं. गत वर्ष एक प्रसिद्ध लेखक ने लोगों से चांदी में निवेश करने की अपील की थी. उनका कहना था कि, चांदी में निवेश करके आप गरीब से अमीर बन सकते हैं.