भाजपा सांसद ब्रजभूषण को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए अरोप

महिला पहलवानों ने सांसद पर लगाए थे गंभीर आरोप, लम्बे समय तक मचा था हंगामा

0

बीजेपी नेता और कैसरगंज से भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को एक और बड़ा झटका लगा है. महिला पहलवानों द्वारा ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन पर आरोप तय कर दिए है. यह आदेश ACMM प्रियंका राजपूत ने पारित किया है. इसके चलते अब उनके खिलाफ ट्रायल चलाया जाएगा. उनके खिलाफ 354, 354 ए के अलावा कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अदालत ने ब्रजभूषण के पीएसओ विनोद तोमर पर भी आरोप तय कर दिये हैं.

महिला पहलवान विनेश फोगट समेत कई ने लगाए थे आरोप…

बता दें कि, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के दो अन्य नेताओं ने WFI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद दिल्ली के जंतर मंतर में ब्रज भूषण के खिलाफ लंबे समय तक प्रदर्शन किया था. इसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया था, तब जाकर दिल्ली पुलिस ने ब्रजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया था.और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अभी वह जमानत पर बाहर हैं.

BJP टिकट काटकर बेटे को दिया है मौका

बता दें कि इन आरोपों के चलते BJP ने ब्रजभूषण का टिकट काट क़र उनके बेटे कारन भूषण शरण सिंह को मौका दिया है. इतना ही नहीं करण भूषण उत्तर प्रदेश कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. इनके पिता ब्रजभूषण पर महिला पहलवानों की गरिमा को ठोस पहुंचाने का भी आरोप लगा है. कोर्ट को ब्रजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं.

कब लगाई जाती हैं ये दोनों धाराएं?

यदि किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग किया जाता है तो ऐसे मामले में धारा 354 लगाई जाती है. वहीं, यौन उत्पीड़न के लिए 354-ए और आपराधिक धमकी के लिए धारा 506 लगाई जाती है. वहीं, पीछा करने के आरोपों में धारा 354-डी का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कोर्ट ने ब्रजभूषण के साथ ही उनके पीएसओ विनोद तोमर के खिलाफ भी 506 (1) के तहत आरोप तय किए हैं. कोर्ट ने कहा कि विनोद तोमर के खिलाफ आरोप तय करने के सबूत हैं.

मस्जिद में लाइसेंसी पिस्टल से कारोबारी की खुदकुशी मामले में आया नया मोड़

क्या है पूरा मामला

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर छह महिला पहलवानों द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. हालांकि, कोर्ट ने छठीं महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से बृजभूषण शरण सिंह को मुक्त कर दिया है. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था और तब लम्बे समय तक सियासी हंगामा भी मचा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More