बनारस के कुछ इलाकों में बारिश के चलते लोगों को मिली राहत

0

बनारस वासियों को काफी दिनों बाद गरमी से राहत मिली. वहीं कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी भाग के मौसम पर भी देखने को मिला. इधर बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे तेज हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. कुछ लोगों ने बारिश का आनंद लेने के साथ ही राहत की सांस ली है.

Also Read : नवनीत राणा के 15 सेकेंड को लेकर सियासत गरमाई, ओवैसी ने दिया जवाब

सामनेघाट नगवां में हुआ बारिश

रात में रामनगर, सामनेघाट और नगवां के क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली वहीं भेलुपुर सिगरा गिलटबाजार आदि जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिला. वहीं बारिश से शहर का मौसम ठंडा हो गया.

दिन में भी हवा से मिली राहत

वहीं गुरुवार को शहर में धूप खिली रही लेकिन ठंडी हवा के चलते लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं 2-3 दिनों से शाम के बाद लोगों की भीड़ घाटों पर दिख रही थी वह आज (गुरुवार) दोपहर में भी देखने को मिली. ठंडी हवा के चलते शहरवासी कई दिनों बाद दोपहर में भी घाटों की तरफ रुख किया. वहीं कुछ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाते दिखे. जबकि कुछ लोगों ने गंगा किनारे चल रही हवाओं का आनंद लिया.

करीब 9 डिग्री तक गिरा तापमान

मौसम में बदलाव और हवा के कारण तीन दिनो में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. गुरुवार को बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा भी चलती रही. न्यूनतम तापमान भी 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पुरवा और पछुआ हवाओं के मिश्रण की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. वहीं 12 मई तक आंधी के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More