Vande Bharat: …तो अब जौनपुर से मुंबई के बीच वंदे भारत चलाने की तैयारी

बजट 2024 के बाद रूट सर्वे भी शुरू

0

Vande Bharat: जौनपुर ( JAUNPUR ) के लोगों के लिए खुशखबरी. हो भी क्यों नहीं, जब उन्हें अपने शहर से मुंबई ( MUMBAI ) का सफर आसान होने वाला हो. उनका सपना साकार होने वाला है, क्योंकि जल्द ही जौनपुर से मुंबई के बीच वंदे भारत ( VANDE BHARAT )एक्सप्रेस चलाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

महाराष्ट्र सरकार में पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह के अनुरोध पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव( ASHWANIVAISHNAV) ने इस रूट पर वंदे भारत को चलाने की सहमति दे दी है. बजट 2024 जारी होने के बाद जौनपुर से मुंबई चलने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस का रूट सर्वे भी शुरू हो गया है. इसकी मंजूरी मिलने से जनपद वासियों में जहां खुशी की लहर है वहीं उस क्षण का इंतजार है जब वहां के लोग इस ट्रेन की यात्रा का लाभ ले सकेंगे.

महाराष्ट्र में लाखों की हैं संख्या

जौनपुर के लाखों लोग महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में रहकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं. इनकी सबसे ज्यादा संख्या मुंबई में है. इसी को ध्यान में रखते हुए जौनपुर से मुंबई के बीच आने वाले दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए मंजूरी मिली है. इसको लेकर रेल विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. अमूमन जौनपुर के लोग मुंबई जाने के लिए वाराणसी, मुगलसराय या प्रयागराज का रूख करते हैं. इसके चलते उन्हें अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पडता है. समय भी 36 घंटे या उससे अधिक लग जाते हैं. ट्रेनों की लेट लतीफी अलग से झंझट पैदा करती है.

वंदे भारत के जौनपुर से मुंबई चलने के दरम्यान यह समय और भी कम हो जाएगा और यात्रियों का 5 से 6 घंटे समय की बचत भी होगी. सामान्य तौर पर मुंबई के लिए ट्रेनों की संख्या भी गिनी चुनी है. महानगरी, काशी दादर, मुंबई मेल, कामायनी एक्सप्रेस, रत्नागिरी एवं पवन एक्सेप्रेस आदि प्रमुख ट्रेने हैं, जिनसे अधिकतर पूर्वी उत्तयरप्रदेश के यात्री मुंबई के लिए सफर करते हैं.

Uttarakhand: गोवा से बेहतर है उत्तराखंड का UCC

रेलमंत्री का सौंपा पत्र

जौनपुर के मूल निवासी कृपा शंकर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपना पत्र दिसंबर 2023 में सौंपा था. पत्र में कहा था कि मुंबई में 50 लाख से अधिक उत्तर भारतीय रहते हैं. इसमें से भी हर छठा व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला होता है. ऐसे में मुंबई वाया जौनपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाए तो इससे जौनपुर के साथ-साथ भदोही, प्रतापगढ़, सुलतानपुर और वाराणसी सहित आसपास के कई जिलों के रहने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. रेलमंत्रालय ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More