स्पोर्ट्स डेस्क: TEST खेलने वाले खिलाडियों पर पैसा लुटा सकती है. कहा जा रहा है कि बोर्ड इस पर विचार- विमर्श कर रहा है. लेकिन BCCI की यह खबर ऐसे समय आई है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ऐसा देखा गया है कि कई खिलाड़ी IPL में खेलने के लिए खुद को रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बनाकर रखे हैं. खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट के ऊपर IPL को तरजीह देने के इसी सोच को देखते हुए अब BCCI भी अपने एक इरादे को अमलीजामा पहना सकती है.
टेस्ट में कम रूचि रखते हैं खिलाड़ी ?
देश में जब से फटाफट क्रिकेट का क्रेज आया है तबसे खिलाडियों का मन टेस्ट क्रिकेट में नहीं लग रहा है. कारण फटाफट और IPL ने खिलाडियों के मन में पैसों को लेकर ज्यादा भ्रम पैदा कर दिया है. खिलाड़ी यह विचार करते हैं कि पांच दिनों तक खेलने से अच्छा है कि एक दिन खेल कर उतना पैसा कमाया जाए.
फिलहाल 1 टेस्ट मैच के मिलते हैं 15 लाख रुपये
सूत्रों ने बताया कि अगर नए सैलरी मॉडल पर मुहर लगती है तो इसे IPL 2024 के बाद से लागू कर दिया जाएगा. फिलहाल, BCCI एक टेस्ट खेलने के खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये देती हैं. वहीं एक वनडे के 6 लाख रुपये जबकि एक T20 मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये देती है.
एक टेस्ट के लिए मिलती है इतनी फीस
गौरतलब है कि अभी एक टेस्ट मैच के लिए BCCI खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए देती है. उनकी सैलरी 2016 में डबल कर दी गई थी. वहीं एक वनडे मैच के लिए खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए मिलते हैं. एक टी20 मैच के लिए प्लेयर्स को 3 लाख रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से सालाना सैलरी भी दी जाती है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने गाजीपुर -चंदौली फोरलेन को नहीं दी हरी झंडी
IPL के बाद बढ़ सकती है टेस्ट फीस-
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी IPL के बाद बढ़ा सकती है. टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता था. भारत ने इसके बाद लगातार तीन मैच जीते.