Rajyasabha 2024: उलझा चुनाव, भाजपा ने संजय सेठ काे बनाया आठवां प्रत्याशी
एक सीट को लेकर संख्या बल पर मामला फंस गया
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा ने सातवें उम्मीदवार के बाद संजय सेठ को आठवें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार दिया है. संजय सेठ ने आज केशव प्रसाद मौर्या, भूपेंद्र चौधरी और जतिन प्रसाद के साथ नामांकन भर दिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. संख्या बल के आधार पर भारतीय जनता पार्टी सात और समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आराम से अपने उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है. वहीं, एक सीट को लेकर संख्या बल पर मामला फंस गया है.
10 सीट के लिए 11 उम्मीदवार-
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों की प्रक्रिया है लेकिन भाजपा ने चाल चलते हुए संजय सेठ को मैदान में उतार कर इसकी राह कठिन कर दी है. मैदान में 11 उम्मीदवार हो जाने के बाद अब 27 फरवरी को चुनाव होंगे और शाम 5 बजे के बाद मतगणना होगी जिसमें राज्यसभा जाने वाले उम्मीदवारों का रास्ता साफ़ होगा.
सपा से तीन उम्मीदवार मैदान में…
आपको बता दें की समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतरा है. इसमें जया बच्चन, अलोक रंजन और रामजी सुमन को पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी के द्वारा दो उम्मीदवारों के चयन का रास्ता साफ़ है जबकि तीसरे उम्मीदवार को लेकर पेंच फंस सकता है.
भाजपा ने सात उम्मीदवार उतारे मैदान में…
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा ने सात उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिसके पार्टी ने प्रदेश से दूसरी बार सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह को उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, पूर्व मेयर नवीन जैन, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और पूर्व विधायक साधना सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
ममता बनर्जी को एक और झटका, सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा
सपा से भाजपा में आए हैं संजय सेठ…
संजय सेठ वर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी से अलग होकर भाजपा में आए थे. संजय आज भाजपा के आठवें उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतारे गए हैं. इसके बाद दोनों दलों के बीच वोटिंग के बाद ही फाइनल रिजल्ट संभव हो सकेगा. राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग की प्रक्रिया होनी है. यूपी में सपा के पास 108 विधायकों का समर्थन है. हालांकि, राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा के बाद विधायकों की नाराजगी की चर्चा तेज हो गई है.