Loksabha Chunav के पहले भाजपा की अहम बैठक जारी, नड्डा कर रहे अध्यक्षता …
भाजपा का लक्ष्य 400 पार-
नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव ( loksabha chunav) से पहले आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( jp nadda) दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे है और राज्यों में चल रही तैयारिओं की जानकारी जूता रहे है. सूत्रों के मुताबिक नड्डा लोकसभा तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे है.
चुनावों को लेकर हो सकती चर्चा…
कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इसमें शामिल होने वाले सभी राज्यों के प्रभारी और सह- प्रभारियों को रिपोर्ट लाने को कहा गया है.
भाजपा का लक्ष्य 400 पार-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी की 370 से अधिक और राजग के लिए 400 पार सीटों के लक्ष्य के अनुरूप आगामी लोकसभा चुनावों में अधिकतम सीटें सुरक्षित करने के लिए दृढ संकल्पित भाजपा रणनीति बनाने में जुट गई है.
यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक आज
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल होंगें. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और अमित शाम भी मौजूद रह सकते हैं.
MLC चुनाव को लेकर होगा मंथन
कहा जा रहा है कि प्रदेश में खाली हो रही 13 एमएलसी सीटों पर भी भाजपा मंथन करेगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी इस बार जातीय समीकरण को साधने के लिए सभी वर्गों के नेताओं को एमएलसी सीट देकर लोकसभा में वोटरों को लुभाने का काम करेगी. बता दें कि 13 एमएलसी सीटों में 10 भाजपा और दो बसपा और एक सपा की सीट खाली हुई है.
Dastan-e-Uttar Pradesh: औरंगजेब की मौत के बाद शुरू हुआ था मुगल शासन का पतन
MLC में नए चेहरों को मिल सकता है मौका-
लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में युवा वर्ग को साधने के लिए पार्टी इस बार प्रदेश में खाली हुई एमएलसी सीटों के लिए नए चेहरों पर दांव लगा सकती है.