CBI ने सपा सुप्रीमों अखिलेश को भेजा समन, कल पेशी के लिए किया तलब

अवैध खनन से जुड़े मामले में भेजा समन

0

UP: लोकसभा चुनाव (LOKSABHA CHUNAV ) से पहले समाजवादी पार्टी( SAMAJWAFDI PARTY )  को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि CBI ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव( AKHILESH YADAV ) की मुश्किलें बढ़ सकती है. CBI ने अवैध खनन ( khanan)से जुड़े मामले में समन भेजकर अखिलेश को कल पेश होने को कहा है. बताया जा रहा है कि अखिलेश को कल यानि 29 फरवरी को दिल्ली में CBI ऑफिस में पेशी के लिए बुलाया गया है. समन में अखिलेश को बतौर गवाह पेश होने को कहा गया है. अखिलेश को करप्सन की धारा 160 के तहत समन भेजा गया है.

कोर्ट ने दिया था CBI जांच का आदेश-

आपको बता दें कि जुलाई 2016 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हमीरपुर में हो रही अवैध खनन की जांच के लिए CBI को निर्देश दिया था. कोर्ट ने आदेश में कहा था कि इसमें कार्यवाही की आवश्यकता है क्योंकि प्राकृतिक संसाधनों को खुले तौर पर लूटने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

अखिलेश कार्यकाल का है मामला-

आपको बता दें कि CBI प्रदेश में खनन मामले में कई साल से जांच कर रही है. अवैध खनन का मामला अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल का है. इस मामले में सीबीआई ने अखिलेश यादव को तलब किया है. अखिलेश यादव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मामले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होना होगा.

प्रदेश में गर्मा सकती है राजनीति-

गौरतलब है कि CBI के इस समन के बाद उत्तर प्रदेश मंम राजनीतिक माहौल गरमाना तय माना जा रहा है. FIR में आरोप लगाया गया है कि आपराधिक साजिश में सरकारी कर्मचारियों ने निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना अवैध रूप से नए पट्टे और पूर्व से जारी किए गए पट्‌टों का रिन्यूअल किया गया. इस मामले में कई आरोपितों को अवैध रूप से खनन को अनुमति दी गई.

Azamgarh Airport से इस दिन शुरू होगी उड़ानें, तैयारियां पूरी…

CBI डाल चुकी है रेड

खनन मामलें में CBI 2019 के बाद से कई सपा और बसपा नेताओं के यहां रेड मार चुकी है. इस दौरान CBI को कई बार अखिलेश और कई दलों के नेताओं के द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसमें भाजपा पर सरकारी एजेंसियों पर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More