Azamgarh Airport से इस दिन शुरू होगी उड़ानें, तैयारियां पूरी…

वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक ने किया निरीक्षण, फ़्लाई बिग शुरू करेगा आजमगढ़ से लखनऊ की उड़ान

0

Azamgarh Airport: आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने का सिलसिला दो मार्च से शुरू हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी दो मार्च को आजमगढ़ समेत श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण कर सकते हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.

मंगलवार को वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता टीम के साथ आज़मगढ़ एयरपोर्ट के तैयारियों का मुआयना करने पहुँचे. गौरतलब है कि दिसंबर में आज़मगढ़ एयरपोर्ट को डायरेक्ट्रेट जनरल आफ सिविल एवियेशन (डीजीसीए) से लाइसेंस मिल गया था. लाइसेंस मिलने के बाद आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ) के तहत विमानो का संचालन करने वाली एयरलाइंस फ़्लाई बिग पहली उड़ान आज़मगढ़ लखनऊ के बीच करेगी. एयर लाइंस ने भी तैयारी पूर्ण कर ली है.

हवाईपट्टी का विस्तार कर बना एयरपोर्ट

प्रदेश की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत आजमगढ़ के मंदुरी में हवाईपट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया गया है. इस एयरपोर्ट के संचालन की प्रक्रिया लाइसेंस न मिलने से अधर में लटकी हुई थी. इस एयरपोर्ट की निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मे होगी. यहाँ से सबसे पहली उड़ान लखनऊ के लिए शुरू होगी. लखनऊ की पहली फ्लाइट शुरू हुई तो और विमानन कंपनियां आगे आएंगी. हवाई सेवाओं का विस्तार होगा. इसका सीधा फायदा आजमगढ़ सहित आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा. उत्तर प्रदेश का कुशीनगर एयरपोर्ट पहले ही शुरू हो गया इस एयरपोर्ट को भी वाराणसी के अधिकारी ही संचालित कर रहे हैं.

Also Read: Naugarh Forest: पति को बचाने के लिए कटारी लेकर भालू से भिड़ी महिला, हुई मौत

सुरक्षा यूपी पुलिस के जिम्मे

आज़मगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी यूपी पुलिस पर होगी. बता दें कि एयरपोर्ट की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआईएसएफ़ की होती है, लेकिन आज़मगढ़ एयरपोर्ट की ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले होगी. वहाँ पुलिस की तैनाती भी कर दी गयी है.
इस बारे में वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ एयरपोर्ट से दो मार्च से उड़ान शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट आथीरिटी ने तैयारी पूरी कर ली है तकनीकी टीम वहाँ पहुँच चुकी है कुछ और अधिकारी यहाँ से एक दो दिन में आज़मगढ़ भेजे जाएँगे. आज़मगढ़ एयरपोर्ट निदेशक के रूप में मुकेश यादव की नियुक्ति के साथ अन्य तकनीकी स्टाफ़ की भी तैनाती कर दी गई है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More