Naugarh Forest: पति को बचाने के लिए कटारी लेकर भालू से भिड़ी महिला, हुई मौत

0

Naugarh Forest: चंदौली के नौगढ़ के जंगल में मंगलवार को 50 वर्षीय देवमती नामक महिला अपनी जान पर खेलकर पति को मौत से खींच लाई. पति पर हमला करने वाले भालू से बचाने के लिए कटारी लेकर महिला उससे भिड़ गयी. करीब आधा घंटा संघर्ष करने के बाद लहूलुहान महिला की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब पशुओं को जंगल में छोड़ने के दौरान महिला के पति पर भालू ने हमला कर दिया. इतना देखकर महिला ने आव देखा न ताव और अपने कमर में खोंसी कटारी निकाली और पति को हटाते हुए अकेले भालू से भिड़ गई थी.

भालू का पड़ा भागना

चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र के खरौझ़ा गांव निवासी डोमन पासवान अपनी पत्नी देवमती के साथ नौगढ़ रेंज के महाजन खोह जंगल में पशुओं को छोड़ने गए थे. इसी बीच रास्ते में जंगली भालू ने पीछे से डोमन पर हमला कर दिया. यह देख देवमती ने कटारी ली और खुद ही भालू से भिड़ गई. दोनो में भयंकर लड़ाई हुई. भालू ने महिला के मुंह, गाल, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों को लहूलुहान कर दिया तो महिला ने भी अपने प्रहार से उसे घायल कर दिया.

आखिर में भालू जंगल की ओर भाग गया. महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटनास्थल रिहायशी क्षेत्र से दूर होने के कारण कोई बचाव के लिए नहीं पहुंच पाया. महिला को बहुत मशक्कत के बाद सड़क तक लाया गया. देर रात घर वालों ने जंगल से कई किलोमीटर का सफर कर कंधे पर सड़क तक पहुंचाया, जहां से उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ तक लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Varanasi News: अब रामनगर में होगी अस्सी – लंका समेत 22 मोहल्लों के दस्तावेजों की रजिस्‍ट्री

सरकार देगी आर्थिक मदद

सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस्तावेज जमा करने के 30 दिन के अंदर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. जख्मी भालू की तलाश वन विभाग के लोग कर रहे हैं. क्षेत्र में महिला की बहादुरी की जहां चर्चा हो रही वहीं मौत होने का अफसोस भी रहा.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More