Varanasi News: अब रामनगर में होगी अस्सी – लंका समेत 22 मोहल्लों के दस्तावेजों की रजिस्‍ट्री

0

Varanasi News: नगर पालिका परिषद के समाप्त होने के बाद अब रामनगर नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा बन चुका है. ऐसे में बनारस शहर के 22 माहल्लों के मकान, जमीन एवं मैरिज सहित अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री रामनगर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में होगी. इनमें ज्यादातर मोहल्ले पुराने शहर के हैं. इस संबंध में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

स्टांप एवं पंजीयन अनुभाग से अधिसूचना जारी

स्टांप एवं पंजीयन विभाग के मुताबिक सब रजिस्ट्रार (द्वितीय) के सीमा क्षेत्र में 21 मोहल्ले हैं. इनमें पुराने शहर के अस्सी, क्री कुंड, जवाहर नगर, हनुमानपुरा, गौरीगंज, दुर्गाकुंड, भोगाबीर, भदैनी, मालतीबाग, रवींद्रपुरी, शिवाला, अवधगर्वी, घसियारी टोला, डुमाराव बाग, संकटमोचन, लंका, खोजवां, नई बाजार, किरहिया, कश्मीारीगंज, शंकुलधारा, बीएचयू हैं. वहीं सब रजिस्ट्रार (चतुर्थ) के सीमा क्षेत्र में नगवां मोहल्ला है.

इन सभी मोहल्लों के दस्तावेज रामनगर स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया हे. प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन लीना जौहरी ने शासनादेश की प्रति कमिश्नर, डीएम, एडीएम वित्त एवं राजस्व, सहायक महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक निबंधन सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को भेज दी है. इन मोहल्लों को निबंधन उप जिलासदर दो कार्यालय से हटाकर रामनगर उप निबंधन कार्यालय से जोड दिया गया है. संबंधित मोहल्लों के दस्तावेजों की आनलाइन फीडिंग होगी. साथ में पत्रा‍वलियां स्थानांतरित की जाएंगी. इसमें एक सप्ताह या उससे अधिक लग सकता है.

Also Read: क्या आज फिर Cambridge University में देश के खिलाफ जहर उगलेंगे राहुल गांधी ?

बनारस बार करेगा विरोध, बना रहे रणनीति

बनरस बार एसोसियेशन के अध्यथक्ष अवधेश मिश्र शासन के इस फैसले को गलत बताया है. कहा कि इसमें लोगों को बहुत परेशानी उठानी पडेगी. बनारस बार इसका विरोध करेगा. वहीं, अधिवक्ताा प्रेम प्रकाश गौतम, संजीव चौरसिया, रंजन मिश्र, आशीष सिंह आदि अधिवक्ताओं ने निर्णय पर रोष जताया है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More