बीजेपी का बना मेयर, Congress संग AAP का हंगामा
गठबंधन का टूटा सपना-
Chandigarh: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा ने बड़ा उलटफेर किया है जिसके चलते वहां पर बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी के पार्षद मनोज सोनकर ने मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की है. मनोज सोनकर ने 35 में से 16 वोट हासिल किए. वहीं आप-कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप टीटा सिर्फ 12 वोट हासिल कर पाए. वहीं 8 वोट कैंसिल कर दिए गए. कांग्रेस और आप मेयर चुनाव पर अपनी जीत पक्की मान रही थी. लेकिन अंतिम समय उसके हाथ निराशा ही आई.
कांग्रेस ने अपने मेयर प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी का नामांकन वापस लेकर कुलदीप टीटा को समर्थन देकर बीजेपी का खेल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था. आप और कांग्रेस के कुल 20 पार्षद थे. बावजूद इसके उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
गठबंधन का टूटा सपना-
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन का सपना टूट गया है. बता दें कि नगर निगम के कुल 35 पार्षद हैं जिसमे पार्षद के अलावा सांसद का भी वोट मान्य होया है. वहीं, मतदान में भाजपा के उम्मीदवार को 16 जबकि गठबंधन के उम्मीदवार को 12 मत मिले. जबकि 8 वोट रद्द हो गए. इस उल्टफेर से इंडिया गठबंधन का मेयर चुनाव जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया.
गठबंधन ने लगाया धांधली का आरोप-
मेयर चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस और AAP ने भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जबरन 8 वोट रद्द कराए हैं ताकि उसके उम्मीदवार को जिताया जा सके. यह सब खेल किया गया है. भाजपा की यह खुले आम गुंडागर्दी है जो दिनदहाड़े चल रही है.
Lal Salaam: AI की मदद से जीवित होंगे दो मृत सिंगर…
दिनदहाड़े हुई बेईमानी- केजरीवाल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव में दिनदहाड़े बेईमानी की गई है, जो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं.
कांग्रेस और AAP ने किया हंगामा-
आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लोकसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट माना जा रहा था लेकिन भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए INDIA गठबंधन को हरा दिया. भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस और AAP के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.