यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, देखें पूरी सूची…

यूपी में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले

0

यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एक बार फिर देर रात तबादला एक्सप्रेस दौड़ गयी है. इसमें 15 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.अफसरों के तबादले होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल है क्योंकि पिछले कई दिनों से यूपी में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. इसके चलते अधिकारी संशय में हैं कि उनका तबादला कब और कहां कर दिया जाए…

विशाल सिंह को विशेष सचिव की जिम्मेदारी

प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस में अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त विशाल सिंह को विशेष सचिव नियुक्ति और कार्मिक का जिम्मा दिया गया है जबकि संतोष शर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या विकास परिषद् को नगर आयुक्त अयोध्या का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

यूपी में कानून व्यवस्था को सही करने के लिए हो रहे प्रयोग

बताया जा रहा है की जिस तरह से प्रदेश में बड़ी संख्या में तबादले हो रहे है उससे यह साफ हो गया है कि प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था और प्रशासन व्यवस्था दोनों को लेकर लगातार सुधार करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है. इतना ही नहीं प्रदेश में सत्ता में काबिज होने के बाद से लगातार पुलिस महकमें से लेकर शीर्ष प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी में एक क्रमबद्ध तरीके से तबादलों का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है.

चुनाव से पहले और हो सकते है तबादले

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले फिर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो सकते है. जिससे प्रदेश में लोकसभा चुनाव सकुसल सम्पन्न कराये जा सकें.

हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार होंगे BSP के गुड्डू जमाली …

देखें किसे कहां मिली नियुक्ति…

रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने.
राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने.
राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे.
बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने.
रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने.
विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ बने.
मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा.
पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं.
बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए.
आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने.
रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने.
राजशेखर एमडी पेयजल मिशन बने.
चैत्रा वी मंडलायुक्त झांसी बनाई गईं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More