महिलाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता जरूरी: गोपाल कृष्ण अग्रवाल
Noida: देश की सभी महिलाओं को आज आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब आर्थिक आत्मा निर्भरता हो। नोएडा के सेक्टर 12 स्थित नमो सेवा केंद्र पर नारी वंदना एवं सशक्तीकरण संवाद के दौरान ये बातें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कही. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सूर्या संस्थान तत्परता के साथ कार्य कर रही है और बड़ी संख्या में महिलाओं को सशक्त बना रही है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महिलाओं को आज खुद को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. इसके लिए सूर्या संस्थान महिलाओं को मजबूत कर रही है. गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि आज देश में नारी शक्ति पर जोर देने के लिए केंद्र सरकार भी तेजी से कार्य कर रही है.नमो सेवा केंद्र पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से आज महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट पर अधिक ध्यान देने पर भी जोर दिया ताकि वह खुद अपने पैरों पर खड़ा हो सकें.
इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने केंद्र की योजनाओं से अवगत होने के लिए नमो सेवा केंद्र पर आने और योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जनधन योजना अकाउंट के बारे में महिलाओं को अवगत कराया और उन्हें इसका फायदा उठाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दर्ज कराई.
हिमाचल में भूचाल, विक्रमदित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा
सभी ने कार्यक्रम को सराहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में जिताने का संकल्प लिया. आयोजन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लक्ष्मी सिंह, साक्षी, पिंकी, रूपेश कुमार को नमो सेवा केंद्र पर दी जानी वाली सुविधाएं भी प्रदान की. कार्यक्रम का आयोजन जागृति वाहिनी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक डीके मित्तल, आशा, उषा, काजल शर्मा, कविता, रोहिणी, राजेंद्र शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.