मथुरा से रामलला पहुंचे विशेष आभूषण
रामलला के लिए विशेष आभूषण और खास उपहार अयोध्या पहुंचा
Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को वह ऐतिहासिक लम्हा होगा, जब भगवान श्रीराम कुटिया से लेकर मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उमंग, उत्साह और जश्न का माहौल है. अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले इस भव्य समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारी जारी है.
इस बीच अयोध्या में भगवान राम के लिए विशेष आभूषण आने का भी सिलसिला जारी है. इस कड़ी में कान्हा की नगरी मथुरा से रामलला के लिए विशेष आभूषण और खास उपहार अयोध्या पहुंचा. राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले रामलला के लिए श्री कृष्ण बांके बिहारी धाम से लाए गए विशेष आभूषण श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी को सौंपे गए. प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा प्रतिष्ठा को लेकर जो भी आवश्यक तैयारी है वो पूरी चल रही हैं. एक ओर भव्य मंदिर लगभग खड़ा हो चुका है, दूसरी ओर अयोध्या सज रही है.
प्राण प्रतिष्ठा..
अयोध्या में 22 जनवरी को नए मंदिर में भगवान राम के बाल रूप यानी श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू हो जाएंगे. 16 जनवरी के दिन मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नियुक्त यजमान प्रायश्चित समारोह का आयोजन करेंगे. इसके अलावा सरयू नदी के तट पर ‘दशविध’ स्नान होगा जिसमें विष्णु पूजा और गोदान जैसे अनुष्ठान भी शामिल होंगे.
Ram temple inauguration: शास्त्रों के खिलाफ नहीं रामलला की प्राण – प्रतिष्ठा
प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त-
22 जनवरी को भगवान राम नए राम मंदिर में विराजमान होंगे. काशी के वैदिक विद्वान प्राण-प्रतिष्ठा समारोह करेंगे. सुबह श्री रामलला के विग्रह की पूजा की जाएगी और दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच भगवान श्रीराम को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वह श्रीरामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा कर अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे.