U-19 WC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में भिड़ंत आज

दोनों ही टीमों ने बिना किसी हार के यहाँ तक पहुंची

0

स्पोर्ट्स डेस्क: ICC U -19 विश्व कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम जहाँ विश्वकप में 6 वीं जीत हासिल कर इतिहास रचना चाहेगी वहीँ, ऑस्ट्रेलिया तीसरे बार यह ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगा. दोनों ही टीमों ने बिना किसी हार के यहाँ तक पहुंची है.

तीसरी बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लड़ेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U-19 विश्वकप में यह तीसरा बार आमना- सामना होगा. इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया से दो बाद मुकाबला जीत चुका है. वहीँ, भारत आज यदि मुकाबला जीतता है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U19 फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी. इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया को 2012 – 2018 में हरा चुका है.

अंडर-19 विश्व कप की सफल टीम है भारत-

आपको बता दें की U-19 विश्वकप के लिए सबसे सफल टीम भारत है. व् जिसने अभी तक कुल 5 बार ट्रॉफी जीती है.जबकि दो बार उपविजेता का खिलाफ भी हासिल किया है. वहीँ, भारत की निगाहें आज मुकाबला जीतकर 6 बार चैंपियन बनने पर निगाहें है.

पिच रिपोर्ट

बता दें कि बेनोनी के विलोमूर पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहती है. खासकर लिमिटेड ओवरों के खेल में यहां की पिच पर गेंद तेज गति से निकलती है. पिच पर काफी घास है ऐसे में इस हरी पिच पर नई गेंद से पेसर्स का दबदबा रहने की उम्मीद है. यहां अब तक खेले गए 28 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 8 मैच जीते हैं. दोनों टीमें जब फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे उन्हें टॉस से काफी उम्मीद रहेगी.

LUCKNOW KA RAM: लखनऊ का वह स्थान जहां से मिटा दिया गया राम का नाम

फाइनल के लिए दोनों देशों की टीम-

भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक.

ऑस्ट्रेलिया- हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वेबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, एडन ओ कॉनर, टॉम कैम्पबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More