कांवरिया मार्ग से हटाए जाएंगे अतिक्रमण, दुरूस्त होंगे शौचालय

सावन में कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कांवरिया रूट का निरीक्षण किया. मेयर ने सड़कों को ठीक करने और पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग के धर्मशालाओं से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरानमेयर और नगर आयुक्त ने शिवपुर स्थित अष्टभुजा मंदिर की खराब सड़क को बनवाने का पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिया. तालाब की जमीन पर मंदिर के पुजारी की ओर से अवैध कब्जे को हटाकर पाटने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी गई.

Also Read: चोरों ने दो बंद मकानों बनाया निशाना, लाखों का माल ले उड़े

रामलीला स्थल धर्मशाला परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को चालू करने की जिम्मेदारी आलोक विभाग को सौंपी गई है. साथ ही इस कार्य को नगर निगम को हस्तांतरित करने के लिए पर्यटन विभाग को पत्र भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे धर्मशाला के अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा. मेयर ने कहा कि यहां शौचालय का निर्माण वीडीए ने किया है, इसे निगम को हैंडओवर नहीं करने से रखरखाव और साफ सफाई में दिक्कतें आ रही हैं.

वाटर टैंकर, मोबाइल टॉयलेट की करें व्यवस्था

नगर प्रमुख और नगर आयुक्त ने अष्टभुजा और रामलीला मंदिर धर्मशाला परिसर में लगे पंखों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहाकि दो वाटर टैंकर, दो मोबाइल टॉयलेट जलकल विभाग लगवाएगा. मुख्य अभियंता से कहा गया कि जहां-जहां इंटरलाकिंग धंसी हुई हैं, उन्हें दुरूस्त करा दिया जाय. साथ ही शिवपुर थाना के पास टूटी पाइपों को हटवाने को कहा. इसके साथ ही राजस्व विभाग को पांचों पंडवा मंदिर से सटी अवैध दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया गया. परमानंदपुर और लालजी कुआं से पंचक्रोशी मार्ग को ठीक कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान सारंगनाथ चौराहे पर नाले में कूड़ा कचरा हटाने और सोना तालाब के पास पूर्व पार्षद दूध नाथ राजभर की ओर से किए कब्जे को हटवाने का भी निर्देश दिया गया. मेयर और नगर आयुक्त ने सारंगनाथ चौराहे के पास तालाब के पास पैमाइश कराने धर्मशाला भवन से अवैध कब्जा हटाने को कहा. कपिलधारा तालाब और धर्मशाला के पास वॉटर सप्लाई टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.