महाराष्ट्र की विवादास्पद भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी पूजा खेड़कर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूजा की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है. अहमदनगर जिला अस्पताल की रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि पूजा खेड़कर दोनों आंखों में मायोपिक डीजनरेशन के साथ- साथ डिप्रेशन से पीड़ित थी. अहमदनगर सिविल सर्जन डॉ, संजय डोगरे ने बताया कि 51 प्रतिशत विकलांगता प्रमाणित करने वाली रिपोर्ट की एक प्रति जिला कलेक्टर को दी दी गई है, इसकी रिपोर्ट नासिक संभागीय आयुक्त को सौंपी जाएगी.
पहले हुआ था ट्रांसफर …
पूजा खेड़कर के आचरण से जुड़े विवाद के बाद उनकी विकलांगता पर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद़ उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था. वहीं, 2018 और 2021 में अहमदनगर जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने उन्हें मानसिक विकलांगता का प्रमाण पत्र जारी किया था. तत्कालीन बोर्ड ने उहे 2021 में विकलांगता के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया था. नई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि उन पत्रों को जांचा गया और वह सही पाए गए है.
पूजा के पिता बोले कुछ गैरकानूनी नहीं किया
पूजा पर आरोप है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुने जाने के लिए उन्होंने दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा का कथित तौर पर दुरुपयोग किया था. वहीं पूजा खेडकर के पिता ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. बता दें कि पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 6 बार परीक्षा देने की अनुमति
दरअसल, UPSC में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 32 साल की उम्र तक 6 बार परीक्षा देने की अनुमति होती है. वहीं OBC कैटेगरी का अभ्यर्थी 35 साल तक 9 बार परीक्षा दे सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पूजा ने कुल 11 बार सिविल सर्विसेस की परीक्षा दी हैं. पूजा पर दिव्यांगता और OBC आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में सलेक्शन पाने का आरोप है. विवाद बढ़ने के बाद उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था.
श्रावण में हर सोमवार को विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे बाबा काशी विश्वनाथ
पूजा ने देर रात पुलिस को बुलाया
वाशिम पुलिस ने बताया कि 3 महिला कॉन्स्टेबल सोमवार देर रात पूजा के घर गई थीं. पूजा ने ही पुलिस को फोन कर कहा था कि वह कुछ जानकारी शेयर करना चाहती है. महिला कॉन्स्टेबल रात 11 बजे पूजा के केबिन में गई थीं, वे यहां से 1 बजे लौटीं. हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि पूजा और पुलिस के बीच 3 घंटे तक क्या चर्चा हुई.