ASIA CUP 2024: श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2024 के लिए चार टीमों की तस्वीर साफ़ हो गई है. कल खेले गए मुकाबले में मलेशिया पर श्रीलंका की जीत के बाद तस्वीर साफ़ हो गई. सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना अब बांग्लादेश से होगा. वहीं पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान श्रीलंका से होगा.
कल खेला गया आखिरी ग्रुप मैच…
बता दें कि कल यानि बुधवार को आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला गया. जहां श्रीलंका ने मलेशिया को 10 विकेट से हराकर जीत अपने नाम दर्ज की. इस टूर्नामेंट में चमारी अथापट्टू की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम गत विजेता भारत के अलावा जीत की हैट्रिक बनाने वाली एकमात्र टीम रही. मलेशिया द्वारा श्रीलंकाई टीम को 94 रन के मामूली स्कोर का लक्ष्य दिया गया था जिसे श्रीलंका ने बिना विकेट खोये प्राप्त कर मैच जीत लिया.
चारो सेमीफाइनलिस्ट के नाम तय
श्रीलंका की जीत के साथ टूर्नामेंट के चारो सेमीफाइनलिस्ट के नाम तय हो गए है. वहीं भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला बांग्लादेश से होगा. ग्रुप ए में टॉप में रहने चलते भारत ग्रुप बी की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी जबकि श्रीलंका ग्रुप बी में टॉप रहने के चलते ग्रुप ए के दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.
Bigg Boss OTT 3 : विशाल पांडे का हुआ एविक्शन ?
एक ही दिन खेले जाएंगे दोनों मुकाबले…
बता दें कि दोनों मुकाबले एक ही दिन खेले जाएंगे. भारत के अलावा बांग्लादेश ही महिला एशिया कप को जीतने वाली एकमात्र टीम है. भारत ने सात बार तो बांग्लादेश ने एक बार यह खिताब जीता है. दोनों नॉकआउट मैच एक ही दिन 26 जुलाई, शुक्रवार को खेले जाएंगे. भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल दोपहर 2 बजे से होगा, जबकि पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबला शाम 7 बजे से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार, 28 जुलाई को खेला जाएगा.