वाह-रे नगर निगम तेरी यही कहानी, काशी की गली-गली मे भरा है सीवर का पानी

वाराणसी – अभी दो दिन पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा था की सीवर जाम की समस्या को तत्काल दूर करें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बैठक के तुरंत बाद जल कल के महाप्रबंधक को हटा दिया गया लेकिन इसके बावजूद अभी भी बनारस शहर की सीवर व्यवस्था पटरी पर नहीं आई है.

अधिकारियों को  कार्यवाही  का कोई भय नहीं

अधिकारियों को अपने ऊपर कार्यवाही का भी कोई भय नहीं है वह वही, काम कर रहे हैं जो उनको रास आ रहा है. पूरे शहर की सीवर व्यवस्था इस समय बेपटरी हो गई है. शहर की कोई ऐसी गली नहीं है जहां पर सीवर जाम की समस्या ना हो और तो और घाटों से सीधे सीवर का मलजल अभी भी गंगा में जा रहा है. अस्सी क्षेत्र के भागवत महाविद्यालय के ठीक पीछे की गली मे एक महीने से सीवर का पानी गली में पूरी तरह से जमा हुआ है. क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार क्षेत्रीय पार्षद और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ.

नया चैंबर भी नहीं आया काम

अधिकारी बार-बार ये ही कह रहे हैं कि पुराना चैंबर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है अब नया चैंबर बनेगा तो इसका हल निकलेगा. समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि अभी भी कुछ दिनों पूर्व ही गली का सुंदरीकरण हुआ है और गली का नया चैंबर भी बना था. अधिकारी और ठेकेदार किस तरह का सीवर का चैंबर बना रहे कि वह साल भर भी नहीं चल रहा है. इसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार का मामला लग रहा है. रामयश मिश्रा ने कहा कि कुछ इसी तरह की स्थिति पूरे क्षेत्र की है पुष्कर तालाब, गोयनका गली, नगवा सहित पूरे क्षेत्र में सीवर जाम की समस्या से लोग रोज दो-चार हो रहे हैं और अधिकारी बस कागज पर कार्रवाई कर खाना पूर्ति कर दे रहे हैं.

राष्ट्रपति भवन का “दरबार हाल” और “अशोक हाल” का बदला गया नाम…

लोगों का घरों से निकलना मुश्किल

इसी क्रम में भदैनी क्षेत्र में भी लगभग 15 दिनों से गली में सीवर का पानी भरा हुआ है. जिसके कारण इस मोहल्ले के लोगों का भी निकलना अब मुश्किल हो गया है. सुबह के समय यहां पर काफी ज्यादा सीवर का पानी लगा रहता है और इस से काफी दुर्गंध भी उठ रहा है. स्थानीय नागरिक लाल जी ने बताया कि पिछले कई दिनों से हम लोगों की गली में सीवर का पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

हम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की परंतु अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं निकला है. चंद्रावती देवी ने भी बताया कि पिछले लगभग 20 दिनों से हम लोगों की गली में सीवर का पानी भर गया है और लोगों का घरों से निकलना भी अब मुश्किल हो गया है. इसका समाधान नहीं निकला. इस समस्या से हम लोग काफी परेशान हो गए हैं. यह आए दिन की समस्या हो गई है.

Hot this week

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

X ने भारत सरकार पर लगाया IT Act के दुरुपयोग का आरोप, दायर की याचिका

X vs Indian Government: एलन मस्क की स्वामित्व वाली...

प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा

UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को...

Topics

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

16 साल बाद खत्म हुआ चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का रिश्ता, लिया तलाक

मशहूर टेलीविजन एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल...

बिगड़ा मौसमः 13 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी…

Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में...

Related Articles

Popular Categories