Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां सदर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े 35 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं मृतक को सपा नेता का भाई बताया जा रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वारदात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.
पुलिस अधीक्षक का बयान…
सहारनपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार की देर रात गोली चलने की घटना हुई. जहां एक युवक ने गोलियां चलाई. पुलिस ने बताया कि मोहनपुर गड़ा निवासी ओवेश ने अपने साथी की गोली मार दी.
ALSO READ : 1984 सिख दंगों में सज्जन कुमार दोषी, कोर्ट ने सुनाया फैसला…
अभी तक नहीं मिली पिस्तौल…
पुलिस को अभी तक वह पिस्तौल नहीं मिली है जिससे गोली चलाई गई थी. यह हथियार लाइसेंसी था या गैर कानूनी इसका भी अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि पिस्तौल की तलाश की जा रही है. मौके से एक कारतूस मिला है जो पिस्टल का बताया जा रहा है.
ALSO READ : मेटा का बड़ा फैसला! अब किशोरों के इंस्टाग्राम पर माता-पिता की रहेगी सीधी निगरानी
एक महीने पहले हुई थी मारपीट…
बताया जा रह है कि इसी रेस्टोरेंट में एक महीने पहले विवाद हुआ था. आस-पास के लोगों का कहना है कि उस दौरान जमकर मारपीट हुई थी जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे. उस दौरान हुई घटना में पुलिस की तरफ से सटीक कार्रवाई नहीं हो सकी थी. अब इस मामले को पूर्व की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है. दूसरी ओर रेस्टोरेंट मालिक के गांव में लोग चर्चा कर रहे हैं कि रील बनाते हुए ये दुर्घटना हुई है.