Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. 59 साल के संजय सिंह ने अचानक अपनी सोसाइटी के 14 फ्लोर से कूदकर जान दे दी है. यह घटना थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 75 स्थित अपेक्स एंटीना सोसाइटी की है. मालूम हुआ कि संजय सिंह कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से डिप्रेशन के शिकार थे.
पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट…
बता दें कि संजय सिंह की मौत के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत या सुसाइड नोट नहीं मिला है. संजय सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. बड़ा बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है वहीं दूसरा बीटा ग्रेटर नोएडा में रहकर एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. घटना के बाद छानबीन में जुटी पुलिस के कई टीमें आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज निकालकर पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.
अंतिम स्टेज में था कैंसर…
बताया जा रहा है कि संजय सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी से परेशान थे. काफी समय से उनका इलाज चल रहा था लेकिन, उनको कोई राहत नहीं मिल पा रही थी. हालांकि हाल ही में उन्हें जानकारी मिली थी कि उनकी बीमारी अब अंतिम स्टेज में आ गई है जिसके चलते वह काफी परेशान और तनाव में रहते थे.