फिल्म द डिप्लोमैट के दिवाने हुए दर्शक, अपने नाम किए इतने करोड़ की कमाई

The Diplomat: बॉलीवुड़ फिल्मों का अपना एक अलग ही अंदाज रहता है. इन दिनों सिनेमाघरों में छावा जैसी फिल्म जबरदस्त कमाल कर रही है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसका ट्रेलर रिलीज होते कुछ देर बीता नहीं कि दर्शकों के दिलों पर छा गया. इस फिल्म में एक्टर जॉन ने इंडियन डिप्लोमैट जे. पी सिंह का किरदार निभाया है. इस फिल्म को लेकर फिल्म निर्देशक को इस बात का डर है कि कहीं इसकी कमाई को छावा की नजर ना लग जाए.

The Diplomat Movie Day 1 Box Office Collection: John Abraham Shivam Nair  Movie Earning On Opening Day On Holi - Amar Ujala Hindi News Live - The  Diplomat Day 1 Box Office:जॉन

फिल्म द डिप्लोमैट के रिलीज हुए ट्रेलर का कमाल देख फिल्म निर्देशकों ने ये उम्मीद लगाई है कि इस फिल्म की स्टोरी दर्शकों का बेहतर मनोरंजन कर रही है. यहीं कारण है कि इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है, इससे ये साबित होता है कि जॉन का किरदार इतना आकर्षित है कि उसे देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहे. ऐसे में ये देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि द डिप्लोमैट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस हद तक खाता खोलने में कामयाब हुई है.

The Diplomat Actor John Abraham Last 5 Movies Report Card Vedaa Pathaan Ek  Villain Returns Attack Part 1 - Entertainment News: Amar Ujala - John  Abraham Movies:'वेदा' से लेकर 'सत्यमेव जयते 2'

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा ने भी अपना रोल निभाया हैं. इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. तो इसके लेखक रितेश शाह हैं. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि जॉन अब्राहम को किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की लंबी लाइन लग गई हैं.

मनोरंजन समाचार - सेलिब्रिटी गपशप, बॉलीवुड और हॉलीवुड के समाचार। न्यूजबाइट्स

मगर अफसोस की बात तो ये है कि दर्शकों की इस एक्साइटमेंट का असर बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. होली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. अब देखना ये होगा कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म वीकेंड का फायदा उठाने में कितनी कामयाब हो पाती है.

The Diplomat Trailer : इंसानियत के चक्कर में पड़ोसी मुल्क के जाल में फंसे  John Abraham? दमदार वापसी की तैयारी - The Diplomat Trailer out John Abraham  Delivers a Stellar Performance in

यह भी पढ़ें: होली के बजाय क्यों मनाया जाता है होला-मोहल्ला पर्व, जाने इतिहास