UP Weather: प्रदेश में बारिश का अलर्ट, ओला गिरने और आंधी की संभावना…

UP Weather: देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के कई जिलों में आज अचानक से मौसम ने करवट बदल दी है. बता दें कि शुक्रवार को अचानक मौसम बदला और शाम के समय बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है. एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

IMD का बयान…

बता दें कि, मौसम विभाग ने “आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने ओले गिरने के साथ आंधी की भी संभावना जताई है. विभाग के अनुसार कल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में तूफ़ान कम हो जाएगा.

Also Read : होली के बजाय क्यों मनाया जाता है होला-मोहल्ला पर्व, जाने इतिहास

अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

इससे पहले शुक्रवार को एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई, लेकिन शाम होते-होते बारिश तेज हो गई. उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और अलीगढ़ के अलावा आसपास के कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में 15 और 16 मार्च को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Also Read : IPL 2025: इनके हाथ में दिल्ली की कमान, पहले खिताब पर निगाहें…

नोएडा और गाजियाबाद समेत कई अन्य जगहों पर भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. लेकिन शाम की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया. अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट जारी रह सकती है.