Karnataka: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को राज्य में चार फीसद आरक्षण की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से राज्य में भाजपा का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. आरक्षण को लेकर भाजपा के IT विंग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि- कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है और उसके द्वारा लिया गया फैसला असंवैधनिक है. बताया होगा कि कर्नाटक की सरकार ने KTPP एक्ट संसोधन की मंजूरी दे दी.
अमित मालवीय ने बोला हमला …
बता दें कि अमित मालवीय ने X में पोस्ट के जरिए हमला बोला और कहा कि- कर्नाटक की सरकार के द्वारा एक धार्मिक समुदाय के पक्ष में लिए जा रहे फैसले असंवैधनिक है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार का ध्यान केवल दो चीजों पर है एक भ्रष्टाचार और दूसरा तुष्टिकरण की राजनीति पर.
संविधान नहीं देता इसकी इजाजत …
अमित मालवीय ने कहा कि- भारत का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता है कि धर्म के आधार पर योजनाओं को लागू किया जाए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी कांग्रेस पर भी हमला बोला है.उन्होंने कहा कि कुछ दाल तुष्टिकरण की राजनीति करते है.लेकिन पीएम मोदी तुष्टिकरण की जगह संतुष्टि पर जोर देते है.
ALSO READ : एक-साथ पकड़े गए लड़का और लड़की, ग्रामीणों ने बजवा दी शहनाई
शहजाद पूनावाला ने भी बोला हमला…
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले में कांग्रेस की बड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि संविधान की बात करने वाले लोग BR आंबेडकर के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे रहे है. कांग्रेस का यह फैसला जिन्ना और मुस्लिम लीग को दर्शाता है.
ALSO READ: दर्ज हुआ इतिहास, सुपर ओवर में बिना रन टीम आल आउट
कांग्रेस के लिए मुस्लिम बडा वोट बैंक…
इससे पहले कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि कांग्रेस के लिए मुस्लिम एक बडा वोट बैंक है. इसलिए लिए यह कुछ भी कर सकती है. इसलिए उसके लिए नौकरियों और सरकारी टेंडरों में चार फीसद का आरक्षण दिया जा रहा है. कांग्रेस तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही है.