अयोध्या: यूपी के अयोध्या जिले में सुहागरात में हुए खूनी खेल से पुलिस घनचक्कर बनी हुई है. बताते हैं कि दुल्हन की हत्या के बाद दूल्हे ने फंदे पर लटक कर जान दे दी. दोनों के शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दुल्हन को मारकर दूल्हे ने आधा घंटा बाद फांसी लगा की खुदकशी कर ली. पुलिस घटना की वजह जानने में उलझी हुई है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर दूल्हे ने यह कदम क्यों उठाया.
कत्ल के बाद आधा घंटा बैठा रहा दूल्हा
सुहागरात के दिन दूल्हे ने रात करीब 12 बजे पहले दुल्हन को मौत के घाट उतारा. इसके बाद लगभग आधा घंटा तक वह कमरे में ही रहा. कुछ देर बाद ही खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासे के बाद घटना की वजह अब भी रहस्यमयी बनी हुई है.
7 मार्च को हुई थी शादी…
कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला निवासी प्रदीप कुमार और खंडासा थाना क्षेत्र के डीलीसरैया निवासी मंतूराम की पुत्री शिवानी की शादी 7 मार्च को हुई थी. शनिवार को विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची. सभी रस्मों-रिवाजों को निभाते हुए रात में लगभग 11 बजे प्रदीप अपने कमरे में दुल्हन के पास चला गया. इस दौरान दोनों सामान्य अवस्था में राजी-खुशी से रहे.
also read : रमजान का दसवां रोजा आज, रहमत का शामियाना बना ये दिन
सुबह शव देख परिवार में मातम
अलगी दिन दोनों का शव मिलने से परिवार में मातम पसर गया. पुलिस को घटनास्थल से प्रदीप का मोबाइल फोन मिला था, दुल्हन के पास कोई फोन नहीं था. पुलिस अब तक घटना की मूल वजह तक नहीं पहुंच सकी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने घटना की तस्वीर कुछ साफ की है. रविवार की अपराह्न लगभग तीन बजे दुल्हन का पोस्टमार्टम हुआ था. डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम के समय दुल्हन की मौत लगभग 15 घंटे पहले हुई थी.
also read : बीजेपी विधायक की मांग, अस्पताल में मुस्लिमों के लिए हो अलग वार्ड…
इस तरह जाहिर है कि दुल्हन की हत्या के बाद प्रदीप लगभग आधे घंटे अपने कमरे में ही था. अनुमान है कि शायद आत्मग्लानि, पश्चाताप, समाज या जेल के भय से उसने आत्महत्या कर लिया होगा. हालांकि यह सब सिर्फ अनुमान ही बनकर रह गए हैं. पुलिस या परिजनों के पास भी इसे लेकर कोई तथ्य नहीं हैं. पूरी घटना अब भी रहस्यमय बनी है. प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में घटना की कोई ठोस वजह नहीं पता चली है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीडीआर भी खंगाला जा रहा है.