एक-साथ पकड़े गए लड़का और लड़की, ग्रामीणों ने बजवा दी शहनाई

बिहार: प्रेम करना गलत नहीं, मगर उसे समाज के सामने बयां करना काफी मुश्किल होता है. एक ऐसी ही कहानी जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन बैठी है. जी हां, हम बात कर रहे सोशल मीडिया की उस दोस्ती की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अक्सर आज की दुनिया में सोशल मीडिया का प्यार परवाना नजर आता है. लेकिन, सोशल मीडिया का ये प्यार कुछ अनोखा ही है. एक ऐसा प्यार है जहां बिना देखे एक लड़की से एक लड़का दिल लगा बैठता है. ये किस्सा प्रेमी जोड़े लाडो कुमारी और संजीत कुमार चौहान की है, जिनकी प्रेम कहानी इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. दोनों के बीच बीते एक साल से बातचीत हो रही थी.

Amazing Marriage in Bihar: थाने में बजी शहनाई, प्रेमी-प्रेमिका संग लिए 7  फेरे, पुलिस वालों ने दिया आशीर्वाद - Amazing Marriage in Bihar: Shehnai  rang in police station, lover took seven rounds

प्रेमिका से मिलने का वादा प्रेमी ने किया पूरा

संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान ने अपनी प्रेमिका से मिलने का वादा किया था. इसी वादे को निभाने के खातिर वो होली के मौके पर उसके घर जा पहुंचा. इस दौरान ग्रामीणों ने इन प्रेमी जोड़े को एक साथ देख लिया, तभी प्रेमी युवक डरने के बजाय सभी के सामने अपने प्यार का इजहार कर बैठा. खुशी की बात तो ये रही कि कटिहार के गांव वासियों ने इस प्यार का बगावत करने के बजाय प्रेमी जोड़े को शादी के बंधन में बांधते हुए दोनों को अग्नि के सामने सात फेरे लेने की इजाजत दे दी. जहां रजा-मंदी से शादी कराकर इन प्रेमी युगल को आर्शीवाद दिया.

Groom Absconding Jalaun,जालौन: शादी के एक दिन पहले दूल्हा घर छोड़कर हुआ  फरार, जालौन पुलिस ने पकड़कर दुल्हन के साथ कराए 7 फेरे - day before wedding  groom ran away jalaun police

गांव वासियों ने प्रेम के दुश्मनों को दी सीख

इस शादी में गांव वासियों ने मिसाल पेश कर प्यार के दुश्मनों को एक सीख देते हुए कहा है कि, अक्सर प्रेम-प्रसंग जैसे मामले को लेकर विवाद होता नजर आता है. ऐसे में बेहतर यहीं होगा कि ऐसी प्रेमी युगल का हमेशा साथ देना चाहिए ताकि वो अपने जीवन में खुशी से रह सकें. जब दो प्रेमी एक-दूजे से बेपनाह प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो इनकी शादी से दूसरों को एतराज नहीं करना चाहिए. इस मामले को देखते हुए ये साफ जाहिर होता है कि, अब छोटे कस्बों में भी प्रेम संबंधों को लेकर लोगों की सोच बदलती नजर आ रही है.

where to bring the bride groom and wedding party officers sitting at the  auspicious time for marriage कहां से लाएं दूल्‍हा-दुल्‍हन और बाराती? शादी  का मुहूर्त निकालकर बैठे अधिकारी, Uttar ...

यह भी पढ़ें: होली के बजाय क्यों मनाया जाता है होला-मोहल्ला पर्व, जाने इतिहास