दर्ज हुआ इतिहास, सुपर ओवर में बिना रन टीम आल आउट

टी-20 क्रिकेट में टाई ब्रेकर के तौर पर सुपर ओवर का इस्तेमाल किया करीब एक दशक से ज्यादा समय से किया जा रहा है. लेकिन 14 मार्च को बहरीन और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला जो इससे पहले कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को नहीं मिला है. हांगकांग के खिलाफ बहरीन की टीम ने बिना रन बनाये दो विकेट खो दिए.

मलेशिया ट्राई सीरीज के दौरान बना रिकॉर्ड…

गौरतलब है कि मलेशिया ट्राई सीरीज के इस मैच के दौरान हांगकांग ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. वहीँ, बहरीन ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए तेज शुरुआत की लेकिन हांगकांग ने एक निरंतर अंतराल में विकेट लिए और बहरीन ने हांगकांग के बराबर स्कोर खड़ा किया.

ALSO READ : फिल्म द डिप्लोमैट के दिवाने हुए दर्शक, अपने नाम किए इतने करोड़ की कमाई

एहसान खान ने लिए दो विकेट…

सुपर ओवर में नासिर खता नहीं खोल पाए. हांगकांग के अनुभवी ऑफ स्पिनर एहसान खान ने उन्हें और सोहेल अहमद को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. ICC नियमों के अनुसार सुपर ओवर में दो विकेट गिरने के बाद टीम की बल्लेबाजी समाप्त हो जाती है.

ALSO READ: Kanshiram jayanti: मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी

सुपर ओवर में पहली बार में हारा बहरीन…

हांगकांग ने ओवर की तीसरी गेंद में जीत दर्ज की. बाबर हयात ने टीम के लिए विजय रन बनाया. बता दें कि मेंस टी- 20 क्रिकेट इंटरनेशनल में 33वीं बार मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा था. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है जब बहरीन सुपर ओवर में हारा. इससे पहले दो बार जीत दर्ज कर चुका है.