पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र आ रहीं निर्मला सीतारमण, ये है मकसद
कई क्षेत्रों में आर्थिक मंदी की आहट को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुभारंभ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होगी।
इसे लेकर वाराणसी में बड़ा आयोजन भी होने जा रहा है। इस अयोजन में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 अगस्त को यहां आ रही हैं। इस दौरान व्यापारियों की स्थिति और उनकी परेशानियों को दूर करने की रणनीति बनाई जाएगी।
अधिकारियों संग करेंगी बैठक-
अर्थव्यवस्था में आ रही मंदी के संकेतों को देखते हुए चिंतित वित्त मंत्रालय की तरफ से देश के बड़े शहरों में आयकर, बिक्रीकर, जीएसटी और बैंक के अधिकारियों संग खुद वित्त मंत्री बैठक करेंगी।
बैठक में इस बात का मंथन होगा कि आखिर ऐसी कौन सी खामियां है जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था में तेजी नहीं आ पा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विभिन्न विभागों के अधिकारी समस्या और निदान दोनों के बारे में बताएंगे।
कई शिकायतों पर भी होगी चर्चा-
फिलहाल देश के बड़े शहरों में होने वाली इस बैठक की शुरुआत वाराणसी से हो रही है। दरअसल जीएसटी लगने के बाद से ही आयकर व जीएसटी को लेकर तमाम शिकायतें हैं। बैठक में इन शिकायतों पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: विकसित देश बनने का लक्ष्य मुश्किल नहीं : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: पुराने वादों का दोहराव और ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ है बजट : कांग्रेस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)