Mela: संभल में नेजे मेले को लेकर उठे विवाद का मामला अब आगे बढ़ते हुए बहराइच और भदोही तक पहुँच गया है. इन दोनों जिलों के हिन्दू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके क्षेत्र में भी इस मेले के आयोजन की इजाजत न दी जाए. याद दिलाना होगा कि, कुछ दिन पहले संभल में नेजे मेले की पुलिस ने अनुमति देने के इंकार कर दिया था.
हिन्दू जागरण मंच ने सीएम को लिखा पत्र…
हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्रक में सालार मसूद की याद में लगने वाले गाज़ी मियां के मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मेले में धर्म परिवर्तन और लव जिहाद की गतिविधियां होती हैं. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सदस्य भी इसमें शामिल रहे.
ALSO READ : नीतीश के इफ्तार से मुस्लिमों की दूरी, बताया यह कारण…
5 दिवसीय मेले का होता है आयोजन…
बता दें कि, भदोही शहर कस्बे के मर्यादपट्टी में बने गाज़ी मियां के मजार पर यहां हर साल 5 दिवसीय होने वाले मेले के विरोध में हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खड़ा हो गया है. हिन्दू जागरण मंच के काशी प्रांत के भदोही जिला संयोजक रामेशवर सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से मांग किया है कि सोमनाथ मंदिर के विध्वंसक और आक्रांता व हिन्दुओं के हत्यारे और मां बहन की अस्मत से खेलने वाले सालार मसूद गाज़ी मियां के मेले का हम लोग विरोध करते है और इसे बन्द करने की मांग करते हैं.
ALSO READ: इतिहास के पन्ने न पलटे BJP … अखिलेश यादव
मेले के नाम पर होता है धर्म परिवर्तन
हिन्दू जागरण मंच के संयोजक ने कहा कि गाज़ी मियां के मेले के नाम पर भोली भाली गाँव और शहर की औरतों को झांसे में लेकर गाज़ी मियां के मजार पर चादर चढ़वाकर पूजा पाठ करवाया जाता है और धीरे धीरे उनका धर्म भी परिवर्तन करवा दिया जाता है.