Holi 2025: होली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं बाजारों में बढ़ती भीड़ और रौनक को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस बार होली में बाजारों को बूस्टर डोज मिलना तय है. अनुमान यह है कि इस बार देशभर के बाजारों में करीब 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा जो पिछले साल के मुकाबले 20 फीसद ज्यादा है.
ग्राहकों ने भारतीय सामान को दी वरीयता…
बता दें कि इस बार होली में सजे बाजारों में ग्राहकों और व्यापारियों ने भारतीय सामान को प्राथमिकता दी है. हर्बल रंग, गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट आइटम, कपड़े और किराना उत्पादों की जमकर बिक्री हो रही है.
बाजारों में उत्साह का माहौल
बता दे कि, देश के कई बड़े बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. मिठाई की दुकानों पर गुझिया, नमकीन और दूसरे पारंपरिक व्यंजनों की काफी डिमांड है. सफेद टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा, सलवार सूट और ‘हैप्पी होली’ लिखे टी-शर्ट की भी मांग बढ़ गई है.
ALSO READ: Holi 2025: बाजारों में बढ़ी रौनक, प्राकृतिक रंगों की बढ़ी मांग
आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है होली…
कहा जा रहा है कि होली का त्योहार आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है. होटल, परिवहन, पर्यटन, खाद्य और कपड़ा उद्योग को पर्व का इसको सीधा फायदा मिलता है. त्योहार के कारण बाजारों में खरीदारों की चहल-पहल बढ़ गई है. बिकवाली से व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान है.
ALSO READ : योगी सरकार ने दिया होली का तोहफा, आज बटेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर
इस बार होलिका दहन 13 मार्च को गुरुवार की रात में किया जाएगा. रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा. बाजार में इसको लेकर जहां उत्साह का माहौल है वहीं लोग धूमधाम से रंगों के त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं.