Share market crash: आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई. शुरूआती कारोबार के बाद दोनों सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट आई जो वैश्विक अनिश्चितताओं को दर्शाता है. आज की बाजार में एक बार फिर एशियाई मार्केट में गिरावट दिखी जो मंदी को दिखाता है.
गिरने और चढ़ने वाले शेयर्स …
शेयर बाजार में गिरावट के चलते सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे जबकि केवल 9 शेयरों में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में 33 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे तो केवल 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी, सन फार्मा 1.30 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.57 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.55 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.46 फीसदी, भारती एयरटेल 0.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.32 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 15 फीसदी, इंफोसिस 3.14 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.03 फीसदी, जोमैटो 2.13 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
3 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 390.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 393.85 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी आज के ट्रेड में निवेशकों को 2.94 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.
Also Read : गर्मियों में दही को स्टोर करने का जाने सही तरीका, नहीं होगा खट्टा
इंडसइंड बैंक को बड़ा नुकसान…
मंगलवार को इंडसइंड बैंक के शेयर धड़ाम हो गए. सुबह 9:30 बजे तक इनमें 15 फीसदी की गिरावट आ गई थी. वहीं जोमैटो के शेयर में भी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स आदि के शेयरों में भी गिरावट देखी गई.
ALSO READ : घर पर बनाएं मथुरा का स्वादिष्ट पेड़ा, रेसिपी जानने के लिए क्लिक करें खबर
इन्हें हुआ फायदा…
मार्केट में गिरावट के बाद भी कई शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. अभी तक सबसे ज्यादा फायदे में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर है. इसमें डेढ़ फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है. इसके अलावा सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टाइटन आदि शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.