IPL 2025: IPL 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. आईपीएल लीग का यह 18वां सीजन है.लेकिन यह IPL सीजन कई खिलाडियों के लिए आखिरी हो सकता है. उसी में एक नाम महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का है,जो इस लीग के सफल कप्तानों में से एक है.
चेन्नई को दिलाए 5 खिताब…
बता दें कि धोनी सफल कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने अब तक चेन्नई को 5 खिताब जितवा दिए है. वहीँ, धोनी अब 43 साल के हो चुके है जिसको लेकर पिछले दो सीजन से उनके रिटायरमेंट की खूब चर्चा हो रही थी. इस बार माना जा रहा है कि उनके लिए यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा.
ALSO READ : चिपको आंदोलन: जब महिलाओं ने पेड़ों से लिपटकर किया पर्यावरण संरक्षण आंदोलन
धोनी ने ख़त्म किया सस्पेंस …
हालांकि, आईपीएल से रिटायरमेंट पर धोनी ने खुद ही सस्पेंस को खत्म कर दिया है. धोनी ने 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने रिटायरमेंट पर खुलकर बात की. कहा कि उनके लिए सीएसके ही अब आखिरी फ्रेंचाइजी है. उनके इस बयान से साफ हो गया है कि धोनी अब इस बार आईपीएल से रिटायरमेंट लेंगे.
ALSO READ : मणिपुर में जातीय हिंसा का दौर जल्द खत्म होगा: जस्टिस बीआर गवई
कप्तान ने कही यह बात…
बता दें कि, वहीँ धोनी पर अपनी बात रखते हुए टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि- ‘उनकी उम्र अभी 43 साल की है. लेकिन वहीँ सचिन तेंदुलकर 50 साल की उम्र में इतना शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि- धोनी के इस लीग में अभी कुछ साल और खेलते हुए दिखेंगे. ऐसे में साफ हो गया कि धोनी आईपीएल 2026 में भी खेलते हुए दिख सकते हैं. हालांकि, यह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा .