संकट मोचन मंदिर में डिजिटल ‘संगीतांजली’ देंगे संगीत जगत के दिग्गज
वाराणसी। कोरोना संकट के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त मनाही है। ऐसे में हनुमान जयंती पर हर साल होने वाले संकट मोचन समारोह की परंपरा ना टूटे इसके लिए आयोजक लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत अब संगीत समारोह में संगीत के दिग्गज आआन आराध्य देव को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये संगीतांजली देंगे।
यह भी पढ़ें : संकट मोचन संगीत समारोह पर कोरोना की छाया
ऑनलाइन करेंगे परफॉर्म
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्रा ने बताया कि देश में लॉकडाउन के चलते मंदिर आम लोगों के लिए बन्द किया गया है। जिम्मेदार नागरिक होने के हम नहीं चाहते हैं कि किसी तरह की परेशानी जिला प्रशासन या फिर किसी अन्य शख्स को हो। इसलिए सभी रस्में और आयोजन सांकेतिक तौर पर मंदिर से जुड़े लोग करेंगे। संगीत समारोह के लिए दिग्गजों ने सहमति दे दी है। इसके तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये दिग्गज परफॉर्म करेंगे। पूरे कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण कराने की भी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : भूखों को अन्न, जरूरतमंदों को धन देने को गोरक्षपीठ ने खोला भंडार
ये दिग्गज होंगे शामिल
संकट मोचन संगीत समारोह 12 से 17 तक चलेगा। इस दौरान हनुमान जी महाराज को डिजिटल माध्यम से श्रवण कराया जाएगा। अब तक 20 कलासाधकों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। जिसमें पंडित जसराज, राजन-साजन मिश्र, अजय पोहनकर, अजय चक्रवर्ती, उस्ताद राशिद खां,अरमान खां, उल्लास कसालकर जैसे कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई अच्छी खबर, UP में 14 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: …यह युवक दे रहा योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती
यह भी पढ़ें: योगी ने तेजतर्रार IAS अफसर सुहास एलवाई को बनाया नोएडा का डीएम
यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)