संकट मोचन संगीत समारोह पर कोरोना की छाया

0

किलर कोरोना का संकट बढ़‍ता ही जा रहा है। हर दिन यह वायरस नये लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इसके चलते देश दुनिया में कई बड़े आयोजनों को स्‍थगित कर दिया गया है। इसी कड़ी में पूरी दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले श्री संकटमोचन संगीत समारोह पर भी कोरोना की काली पड़ती दिख रही है।

बहुत कुछ संभव है कि कोरोना संकमण के चलते इस समारोह को तकरीबन दो महीने बाद कराया जाय। सकंट मोचन मंदिर में होने वाला इस विशिष्‍ट आयोजन में देश भर के कलाकार बजरंगबली के चरणों में अपनी श्रद्धा समर्पित करने आते हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़

पांच दिवसीय होता है आयोजन

संकट मोचन संगीत समारोह का शुभारंभ हर साल श्रीहनुमत जयंती के चौथे दिन से होता है। इस बार इस पांच दिवसीय संगीत समरोह 12 अप्रैल से होना था। पर 14 अप्रैल तक तो पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। लॉकडाउन खुलने के बाद की स्थिति क्‍या होगी इस पर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस तरह तो संगीत समरोह के शुरुआती तीन दिन तो लॉकडाउन में ही गुजर जायेंगे। इस स्थिति को हुए आयोजन पर अनिश्चिता के बादल छाये हुए हैं। संकट मोचन मंदिर के छोटे महंत प्रो विजय नाथ मिश्रा ने बताया कि बड़े महंत जी भइया और आयोजन समि‍ति से जुड़े अन्‍य लोगों से इस विषय पर चर्चा हो रही है। जल्‍दी ही निर्णय कर लिया जायेगा। बताया कि यह आयोजन तिथि आदि देखकर किया जाता रहा है। अब उसी तरह विद्वानों से समझ कर निर्णय किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी

दशकों पुराना है इतिहास

वास्‍तव में काशी नगरी में इस खास आयोजन का इतिहास दशकों पुराना है। पर 60-70 के दशक में इस आयोजन ने वर्तमान स्‍वरूप प्राप्‍त किया। इसका श्रेय चार मित्रों की मंडली को जाता है। संकटमोचन मंदिर के तत्‍कालीन महंत पं अमरनाथ मिश्र पखावज के सिद्ध कलाकार थे। उन्‍हें प्रख्‍यात सरोद वादक पं ज्‍योतिन भट्टाचार्य, महान तबला वादक पं किशन महाराज, प आशुतोष भट्टाचार्य का साथ मिला। ये चारो मित्र ही संकटमोचन मंदिर में होने वाले इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करते थे। सालभर की तैयारियां हनुमत जयंती पर आकार लेती थीं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More