UP में पोस्टर वार: सपा ने लगाए कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग्स
यह पोस्टर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और प्रवक्ता आईपी सिंह ने लगवाया है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अब रेप के आरोपी भाजपा नेताओं के पोस्टर लग गए है। पोस्टर पर पूर्व भाजपा नेताओं कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद की फोटो लगी है और लिखा है ‘ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें सावधान’।
यह पोस्टर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और प्रवक्ता आईपी सिंह ने लगवाया है। सपा नेता आईपी सिंह ने खुद ट्वीट कर पोस्टर लगाने की जानकारी दी।
आईपी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर। लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है, इनसे बेटियां सावधान रहें।’
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1238175879412322304?s=20
UP Poster war : योगी सरकार और सपा में पोस्टर वार-
बता दें कि कुलदीप सेंगर उन्नाव रेप कांड में दोषी करार दिया जा चुका है और उम्र कैद की सजा काट रहा है। वहीं चिन्मयानंद यौन शोषण के आरोप में ट्रॉयल फेस कर रहे हैं।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बीते साल 19 और 20 दिसंबर को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुई हिंसा और आगजनी के आरोपियों के पोस्टर शहर के चौराहों पर लगाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने भी पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव : रेप पीड़िता के पिता की हत्या में सेंगर दोषी करार
यह भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने की आरोपी पीड़िता को मिली जमानत