Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने पर काशी में जनता से रूबरू हो सकते हैं. 26 मार्च को सीएम योगी के काशी आएंगे. सीएम खुले मंच से सरकार के आठ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे. साथ ही 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे. लखपति दीदी को योजना का प्रमाणपत्र भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को दोपहर तक आएंगे, फिर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.
कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में कार्यक्रम…
चयनित अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया है. तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में संवरती काशी, क्लीन गंगा, कॅरिअर काउंसलिंग, मिशन शक्ति सहित 16 अन्य विभागों के स्टॉल लगेंगे. 25, 26 और 27 मार्च को सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह मनाया जा रहा है. पूरा आयोजन कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में होगा.
डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
जिले के नोडल अधिकारी राजशेखर कार्यक्रम की तैयारियां देख चुके हैं. जिला कार्यक्रम विभाग के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 199 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी. इनमें से 194 पदों के लिए आठ मार्च तक चयन हो गया. दूसरे दिन की थीम किसान कल्याण और युवा रोजगार है.
तीसरे दिन की दिव्यांग कल्याण है. नए राशनकार्ड भी वितरित किए जाएंगे. सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे. वह 25 मार्च को आएंगे. 26 मार्च को राज्यमंत्री असीम अरूण और 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल होंगे.
ALSO READ : योगी सरकार के 8 साल, जारी किया रिपोर्ट कार्ड…
57 नए चौराहों पर लगेंगी ट्रैफिक लाइटें
सड़क पर बढ़ते वाहनों के लोड और आए दिन लग रहे जाम से जल्द ही लोगों को निजात दिलाने के लिए जिले के 57 नए चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी. पुलिस अफसरों ने चौराहों की सूची तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. जल्द ही अनुमति मिलने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और यहां लाइटें लगवा दी जाएंगी. इनका संचालन सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा. मौजूदा समय में 21 चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों का संचालन हो रहा है.
ALSO READ : कौन हैं हुसैनी ब्राह्मण, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों परंपराओं का करते हैं सम्मान!
इन चौराहों पर लगेंगी लाइट…
बता दें कि, जिन चौहरों में ट्रैफिक लाइट लगेगी उनमें कबीरचौरा तिराहा, मैदागिन चौराहा, रामनगर चौराहा, बेनियाबाग चौराहा, विश्वेश्वरगंज तिराहा, महमूरगंज तिराहा, लोहटिया, कचहरी तिराहा, रविदास गेट चौराहा, ट्राॅमा सेंटर तिराहा, लहुराबीर चौराहा, पिपलानी कटरा, इंग्लिशया लाइन तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, गिलट बजारा तिराहा, चंद्रा चौराहा, भोजूबीर सब्जी मंडी चौराहा, बरेका गेट, बौलिया तिराहा, पांडेयपुर पुलिस चौकी कट और नदेसर तिराहा समेत अन्य शामिल हैं.