वाराणसीः टूटी बीयर की बोतल घोंपकर टोटो चालक को उतार दिया था मौत के घाट
तीन लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपित चढ़ा जैतपुरा के हत्थे, दो की तलाश
वाराणसी के जैतपुरा पुलिस ने दोस्तों के साथ बीयर की बोतल फोड़कर पेट में घोंपकर टोटो चालक मो. साबिर की हत्या के आरोपित 26 वर्षीय आसिफ नवाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास से पकड़ा. पुलिस उसके साथियों महबूब उर्फ जिन्नात और जैनुल आब्दीन कुरैशी उर्फ जैनी की तलाश कर रही है. यह दोनों सलारपुरा बकरियाकुंड के निवासी हैं. पुलिस ने आसिफ की निशानदेही पर बकरियाकुंड लंगड़ मस्जिद के पास से हत्या में प्रयुक्त टूटी हुई बीयर की बोतल बरामद कर लिया है. मृतक मो. साबिर नक्खीघाट का रहनेवाला था और आरोपितों से उसका विवाद था. नशे की हालत में विवाद के दौरान तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
Also Read: बीएचयूः एमएस को हटाने और सुपरस्पेशिलिटी ब्लॉक की चौथी मंजिल की माग पर अड़े प्रो. ओमशंकर
मृतक के भाई मो. आरिफ ने थाने में दर्ज कराया था मुकदमा
पुलिस ने बताया कि 14 मई की रात 9.0 बजे बकरियाकुंड क्षेत्र में नक्खीघाट निवासी मो. साबिर के पेट में टूटी बीयर की बोतल घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में आसिफ के अलावा उसके दोस्त महबूब उर्फ जिन्नात और जैनुल आब्दीन कुरैशी शामिल थे. इस मामले में मृतक मो. साबिर के भाई मो. आरिफ ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारोपित आसिफ नवाज सिटी स्टेशन मालगोदाम के अंदर मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसने साथियों के साथ टोटो चालक साबिर के पेट में टूटी बोतल घोंपकर उसे लहूलुहान कर दिया. जब वह मरणासन्न हो गया तो हमलोग भागे. भागते समय हमारे साथी ने टूटी बीयर की बोतल को सूखी जलकुम्भी में फेंक दिया था. बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई. वह भागने की फिराक में था. उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, एसआई जफर मेहदी, सौरभ सिंह, मनीष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दिलशाद खां, देवेंद्र पासवान, सुनील कुमार राय, कांस्टेबल अश्विनी सिंह, कीर्ति कुमार, बृजेश कुमार रहे.