2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा (Sushma) स्वराज 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। सुषमा (Sushma) स्वराज ने खुद इसकी घोषणा की है। सुषमा ने इंदौर में इसकी घोषणा की है। सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह ऐलान किया।
बता दें कि सुषमा एमपी के विदिशा से ही लोकसभा सांसद हैं।अपनी शानदार भाषण शैली के लिए मशहूर सुषमा स्वराज बीजेपी की महिला ब्रिगेड के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक रही हैं।
Also Read : गठबंधन में जाने को बेकरार हैं शिवपाल !
सुषमा स्वराज ने इंदौर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हालांकि फैसला पार्टी को लेना है लेकिन उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। पिछले दिनों सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य के ठीक नहीं होने की खबरें भी सामने आई थीं।
सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय के कामों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं। ट्वीट पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराने को लेकर सुषमा काफी प्रशंसा भी हासिल करती रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)