बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम के स्टूडियो में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि उनके स्टूडियो में काम करने वाला एक ऑफिस बॉय 40 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. यह घटना मुंबई के गोरेगांव-मलाड लिंक रोड स्थित उनके स्टूडियो में घटी, जहां पर उनका ऑफिस भी है.
दिनदहाड़े गायब हुआ रुपयों से भरा बैग
यह घटना 4 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 2 बजे हुई. एक व्यक्ति स्टूडियो में दाखिल हुआ और खुद को प्रोड्यूसर मधु मंटेना के काम से जुड़ा बताकर 40 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गया.
चोरी की इस घटना का शक स्टूडियो में काम करने वाले कर्मचारी आशीष सायाल पर है जो वारदात के बाद से फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.
ALSO READ:छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद
चोरी के वक्त घर पर थे प्रीतम
प्रीतम का स्टूडियो, उनका ऑफिस और घर एक ही बिल्डिंग में स्थित हैं. घटना के समय प्रीतम अपने घर पर थे जबकि स्टूडियो में मैनेजर विनीत छेड़ा ने 40 लाख रुपये का बैग रखा था.
इस दौरान स्टूडियो में तीन लोग – अहमद खान, कमल दिशा और आशीष सायाल मौजूद थे. चोरी के बाद से आशीष फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
प्रीतम: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार
प्रीतम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार हैं. उन्होंने धूम, गैंगस्टर, जब वी मेट, बजरंगी भाईजान, भागमभाग, दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों के लिए यादगार संगीत तैयार किया है. अपने उत्कृष्ट काम के लिए उन्हें फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
ALSO READ:सुरक्षित निवेश की बढ़ी मांग, सोने की कीमतों में भारी उछाल
पुलिस कर रही है जांच, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने चोरी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी आशीष सायाल की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस स्टूडियो में मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि मामले में और जानकारी जुटाई जा सके.