दुतेर्ते, जापान के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते जापान के प्रधानमंत्र शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन के शिखर सम्मेलन (आसियान) में शिरकत करने के लिए दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जापान पहुंचे।
also read : भारत ने न्यूजीलैंड को छह रनों से दी शिकस्त
मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है
जापान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, दुतेर्ते अपने दौरे में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
also read : लोकसभा चुनाव लड़ सकते है कन्हैया!, कैसे आये चर्चा में…
कहें कि कोई भी उन्हें धमका नहीं रहा है…
एफे न्यूज के अनुसार, जापान रवाना होने से पहले दुतेर्ते ने क्षेत्र में जारी तनाव को खत्म करने के लिए उत्तर कोरिया से बातचीत करने की सलाह दी थी।दुतेर्ते ने जापान रवाना होने से पूर्व फिलीपींस के दवाओ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “अमेरिका, जापान, (दक्षिण) कोरिया और किम जोंग उन के लिए अच्छा रहेगा कि वे बातचीत करें और उन्हें (किम जोंग उन) गोलमेज वार्ता के लिए राजी करें और कहें कि कोई भी उन्हें धमका नहीं रहा है।
also read : सपा ने अयोध्या मेयर के लिए खेला ‘किन्नर कार्ड’
दुतेर्ते एक व्यापारिक समारोह में शामिल होंगे
”जापानी सरकार ने कहा कि नवंबर के मध्य में मनीला में आयोजित होने वाले आसियान सम्मेलन से पहले दुतेर्ते का दौरा नेताओं के बीच विचार साझा करने का अच्छा मौका है।आबे के साथ मुलाकात से पहले सोमवार को दुतेर्ते एक व्यापारिक समारोह में शामिल होंगे और विदेश मंत्री तारो कोनो और साथ ही जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के अध्यक्ष शिनिची किटाकोआ से मुलाकात करेंगे।आबे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने के बाद दुतेर्ते प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शरीक होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)