भारत में बनेगा पहला Trump World Center, पुणे में होगी 1700 करोड़ की निवेश योजना

Trump World Center

ट्रंप ऑर्गनाइजेशन भारत में अपने पहले कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की स्थापना करने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट Trump World Center के नाम से पुणे में बनाया जाएगा, जिसमें 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. भारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के प्रॉपर्टी डेवलपमेंट पार्टनर ट्रिबेका डेवलपर्स ने बुधवार को ये परियोजना लॉन्च की.

27 मंजिला इमारत, 1.6 मिलियन वर्गफुट का होगा क्षेत्र

Trump World Center का निर्माण ट्रिबेका डेवलपर्स और कुंदन स्पेसेस की साझेदारी में किया जाएगा. यह 27 मंजिला इमारत होगी, जिसमें कुल 1.6 मिलियन वर्गफुट का ऑफिस स्पेस उपलब्ध होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत एक टावर छोटे ऑफिस खरीदारों के लिए होगा, जबकि दूसरा बड़े कॉरपोरेट्स को लीज पर दिया जाएगा. इसके अलावा, इमारत के निचले हिस्से में एक हाई-एंड रिटेल बुलेवार्ड और भारत का पहला ट्रंप क्लब भी शामिल होगा, जो 40,000 वर्गफुट में फैला होगा.

ALSO READ: बिल गेट्स अचानक पहुंचे संसद भवन, जेपी नड्डा से की मुलाकात

2029 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

यह प्रोजेक्ट 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है और इसकी अनुमानित बिक्री 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. पुणे में यह ट्रंप ब्रांड का दूसरा लेकिन कमर्शियल प्रोजेक्ट होगा, इससे पहले शहर में एक लग्जरी आवासीय परियोजना (Residential project) शुरू की जा चुकी है.
भारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन पहले से ही गुरुग्राम, मुंबई, कोलकाता और पुणे में चार आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है. अब इस नए वाणिज्यिक प्रोजेक्ट के साथ, कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने जा रही है.

“प्रीमियम ऑफिस स्पेस की मांग को पूरा करेगा प्रोजेक्ट”

ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता के अनुसार, “भारत में प्रीमियम ऑफिस बिल्डिंग्स की भारी मांग है. विशेष रूप से छोटे आकार के ऑफिस स्पेस की जरूरत को यह प्रोजेक्ट पूरा करेगा. यह उसी अवधारणा पर आधारित होगा, जिस पर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर बनाया गया था.”

ALSO READ: यूक्रेन युद्धः ट्रंप और पुतिन में 30 दिन के युद्ध विराम पर बनी सहमति

पुणे का नया कमर्शियल हब बनेगा नॉर्थ मेन रोड इलाका

कुंदन स्पेसेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन ने कहा कि पुणे तेजी से एक वाणिज्यिक केंद्र के रूप में उभर रहा है. “Trump World Center इस बदलाव का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. नॉर्थ मेन रोड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक विकास हो रहा है, जिससे यह मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की तरह उभर सकता है.”

पुणे में ऑफिस मार्केट को मिलेगी मजबूती

विशेषज्ञों का कहना है कि पुणे का ऑफिस मार्केट फिलहाल जितना नया निर्माण कर रहा है, उससे ज्यादा लीजिंग हो रही है. आईटी कंपनियां और वैश्विक क्षमताओं वाले केंद्र (GCCs) यहां तेजी से निवेश कर रहे हैं. Trump World Center के आने से शहर के वाणिज्यिक रियल एस्टेट सेक्टर को और मजबूती मिलेगी.