भारत- पाक रिश्ते सुधारने नहीं, बल्कि… जयशंकर का बड़ा बयान…
Jayshankar Pak Visit: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक का ऐलान हो जाने के बाद भारत के विदेश मंत्री जयशंकर का पाक दौरा तय हो गया है. जयशंकर ने पाक दौरे की घोषणा होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, वे पाकिस्तान से भारत के रिश्ते सुधारने के बारे में बात करने नहीं जा रहे हैं बल्कि SCO समिट में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद का दौरा करेंगे.
SCO के सदस्य के चलते पाक दौरा
जयशंकर ने कहा कि, वह इस्लामाबाद में ‘ भारत- पाक संबंधों’ पर चर्चा के लिए नहीं जा रहे है. बल्कि पड़ोसी देश का दौरा करने की वजह वहां हो रहा बहुपक्षीय कार्यक्रम है.उन्होंने कहा कि वह केवल SCO शिखर सम्मलेन में वह केवल एक SCO के अच्छे सदस्य के चलते जा रहे हैं.
परंपरा अनुसार यह दौरा…
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मैं वहां भारत- पाक के रिश्ते के बारे में चर्चा करने के लिए नहीं जा रहा हूं. मैं वहां SCO का एक अच्छा सदस्य होने के नाते जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर प्रधानमंत्री उच्च स्तरीय बैठक में जाते है, राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होती है. यह परंपरा के अनुरूप है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, बैठक पाकिस्तान में हो रही है. पाकिस्तान भी हमारी तरह अपेक्षाकृत हाल में ही इसके सदस्य बने हैं.
ALSO READ: Navratri 2024: नवरात्रि का चौथा दिन आज, ब्रह्मांड की देवी कुष्मांडा की होती है पूजा
9 साल बाद विदेश मंत्री का पाक दौरा…
गौरतलब है कि साल 2015 के बाद भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान जा रहा है. इससे पहले भारत को CHG की बैठक के लिए पाकिस्तान ने भारत को अगस्त की शुरुआत में निमंत्रण दिया था. इससे पहले मई 2023 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में सको बैठक के लिए भारत आए थे. यह कई वर्षो में पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री के पहली यात्रा थी.
ALSO READ: सैकड़ों की संख्या में सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे सीएमओ कार्यालय
मीडिया की रहेगी रूचि..
कहा जा रहा है कि, विदेश मंत्री के पाक दौरे पर भारत की मीडिया की रूचि रहेगी. जयशंकर ने कहा कि मैं इस महीने के मध्य में पाक का दौरा करने वाला हूं और इस दौरे पर मीडिया की काफी रूचि रहेगी क्यूंकि भारत -पाक के रिश्ते ऐसे है. मुझे लगता है कि हम लोग इससे निपट लेंगे लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह केवल एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगा.