देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी की चपेट में, अलर्ट जारी

दक्षिण के राज्यों में गरज-चमक के साथ बारशि की सम्भावना

0

Weather: भारत के अधिकतर राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. देश के कई इलाकों में लोग हीटवेव के शिकार हो रहे हैं. इसी बीच रविवार को मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा राजस्थान, उत्तर प्रदेश में गंभीर लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण राज्यों में तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

दिल्ली में मौसम का हाल…

देश की राजधानी दिल्ली इस समय हीटवेव की चपेट में है. IMD के मुताबिक, विभाग ने आगामी 22 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका है और दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है.

कहीं हल्की तो कहीं होगी मध्यम बारिश

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में दक्षिण भारत के तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र अंदर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वाेत्तर भारत, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कोंकण में माध्यम बारिश हो सकती है.

हीट स्ट्रोक से कैसे बचें

मौसम विभाग ने कहाकि सभी उम्र के लोगों में गर्मी से सम्बंधित बीमारी और हीट स्ट्रोक होने की अधिक संभावना है. विभाग ने लोगों को गर्मी और तेज धूप से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने लोगों से पर्याप्त पानी का सेवन करने और ओआरएस या घर पर बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी और छाछ का उपयोग करने का भी खास तौर से सुझाव दिया है.

AAP नेताओं के साथ गिरफ़्तारी के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे Kejriwal …

UP के इन जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 मई से लेकर 22 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट है. इस दौरान प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र और झांसी में 20, 21 और 22 को हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More