दंगे भड़काएंगे फिर मुआवजा देंगे…अखिलेश पर केशव का हमला….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले ने राजनीति मोड़ ले लिया है. इस मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव इस हिंसा पर लगातार बीजेपी सरकार और पुलिस पर निशाना साध रहे है. वहीँ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
केशव पर अखिलेश ने बोला हमला…
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि, पहले यह दंगा भड़काते है और फिर 5-5 लाख के मुवावजे का एलान करते है. सपा की राजनीति है कि सांप भी मरे और लाठी भी न टूटे. सपा बगुला भगत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश को सच्ची हमदर्दी है, तो 5 लाख क्यों, 5 करोड़ देना चाहिए.केशव ने कहा कि, लेकिन ये मुआवजा नहीं, मुस्लिम वोटों की मंडी में नई बोली लगाने और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का नया खेल है.
ALSO READ : मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- जनसंख्या गिरावट चिंता का विषय
सपा पर हमलावर है केशव…
गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य लगातार सपा पर आरोप लगाते हुए हमलावर है. केशव ने रविवार को अपने एक्स पर पोस्ट के जरिये कहा कि अखिलेश यादव और उनके समर्थक उपचुनाव में करारी हार के बाद पूरी तरह से निराश और बौखलाए हुए हैं. जनता ने उनके सत्ता के सपने तोड़ दिए और सत्ताइस का सत्ताधीश बनने का उनका दावा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. राजनीतिक आधार खोने के बाद अब सपा ने प्रदेश में अशांति फैलाने और अराजकता पैदा करने की साजिशें शुरू कर दी हैं.
ALSO READ : अब रसूलाबाद नहीं…चंद्रशेखर आजाद घाट कहिए, सीएम योगी ने बदला नाम…
फर्जी PDA के संचालक है अखिलेश यादव
इतना ही नहीं केशव ने कहा कि अखिलेश यादव खुद फर्जी PDA के संचालक है.सपाई गुंडों और दंगाई तत्वों को यह समझ लेना चाहिए कि उनकी चालें अब सफल नहीं होंगी. केशव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली BJP सरकार में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. BJP सरकार यूपी को विकास, सुरक्षा और समृद्धि की ओर अग्रसर कर रही है.