वाराणसी: प्रयागराज हाइवे पर शनिवार सुबह तेज़ रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जाकर घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सैनिक और उसके चचेरे भाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा इतना भीषण था कि कार के बोनट के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार लोग खिड़कियों में फंस गए.
जब कार डंपर में घुसी तो तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मिर्जामुराद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के सीसे में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई, जबकि कार सवार तीनों घायल महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया.
ALSO READ: महाकुंभ में फिर लगी आग, दो कारें राख, कोई हताहत नहीं
झारखंड से आए थे श्रद्धालु
झारखंड धनबाद के खरनागरहा निवासी शिवजी सिंह सेना में कार्यरत थे और उनकी तैनाती असम में थी. 17 जनवरी को अवकाश लेकर अपने घर खरनागरहा आए थे. रिश्तेदारी में शादी समारोह के बीच परिजनों ने महाकुंभ स्नान का कार्यक्रम बनाया. शिवजी सिंह अपने चचेरे भाई अजय सिंह, पत्नी गौरी सिंह और माता अलका सिंह के साथ 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे और कुंभ में स्नान किया. इसके बाद परिवार शनिवार को वाराणसी काशी विश्वनाथ में दर्शन करने के लिए प्रयागराज से कार से रवाना हुआ.
उनके साथ परिवार के लोग कार में सवार थे. प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर मिर्जामुराद के साधू कुटिया के सामने एक डंफर सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर घुस गई. इससे मौके पर कोहराम मच गया.