दिल्ली विधानसभा: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब धीरे- धीरे अपने चरम पर जा पहुंचा है. इस बार दिल्ली की सत्ता पाने के लिए भाजपा ने कई प्रदेशों के नेताओं को दिल्ली के मैदान में उतारा है. खासकर दिल्ली में उत्तर प्रदेश के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आज एक नाम और जुड़ गया है और वह है उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का. जानकारी मिल रही है कि भजपा शीर्ष नेतृत्व ने पाठक को चुनाव खत्म होने तक दिल्ली में ही रहने का आदेश दिया है.
10 विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी…
कहा जा रहा है कि भाजपा ने ब्रजेश पाठक को दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा की सभी 10 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है. कहा जा रहा है कि उनको सभी 10 विधानसभा सीटों में प्रचार का काम संभाले और जनता को भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए कहें. बता दें कि केशव और योगी को भी जिम्मेदारी दी गई है लेकिन ब्रजेश पाठक को कुछ ज्यादा ही दिल्ली दंगल की कमान दी गई है.
19 जनवरी से दिल्ली में है पाठक…
बता दें कि ब्रजेश पाठक 19 जनवरी से दिल्ली में हैं. ब्रजेश पाठक अपने 25 कार्यकर्तायों के साथ दिल्ली में जमे हुए हैं और वह अभी तक महज एक दिन के लिए यूपी आये हैं वो भी प्रयागराज जहाँ योगी की कैबिनेट में हिस्सा लेना था. कहा जा रहा है कि पाठक प्रयागराज से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
ALSO READ : महाकुंभ से लौट रहे लोगों की कार खड़े डंपर में घुसी, सैनिक समेत दो की मौत
चांदनी चौक में 30 फीसद मतदाता पूर्वांचली…
बता दें कि, भाजपा नेताओं के मुताबिक चांदनी चौक में 30 फीसद मतदाता पूर्वांचल के हैं जिसके चलते पार्टी ने इस क्षेत्र में पूर्वांचली नेता को मैदान में उतारा है और उन्हें समझने के लिए इस तरह का काम कर रही है जिससे जनता उन्हें समझे और उनके कहने पर उनकी पार्टी को मतदान करे. इतना ही नहीं खास बात यह है कि इस 30 फीसद में 20 फीसद मतदाता पूर्वी उत्तर प्रदेश का है. पाठक भी पूर्वांचल यूपी से आते है इसलिए उन्हें और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है. कि वह क्षेत्र में बैठक करें और बूथ मैनेजमेंट के साथ वोटर लिस्ट का काम देखें.
ALSO READ : BJPके आर्थिक वादों पर भड़के अखिलेश,कहा- योगी सरकार जुमला उछाल रही
BSP से BJP में आए थे पाठक…
बता दें कि ब्रजेश पाठक काफी लंबे समय से बसपा में रहे हैं और 2017 विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गए थे. उसके बाद वह धीरे- धीरे पार्टी में दिनेश शर्मा की जगह लेने में कामयाब रहे और अब पार्टी में एक बड़े ब्राह्मण नेता के तौर में जगह बनाने में सफल हो गए.